बुधनी और विजयपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। 40 स्टार प्रचारकों में सीएम डॉ. मोहन यादव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ विजयपुर के पूर्व बीजेपी विधायक और सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सीताराम आदिवासी को स्टार प्रचारक बनाया गया है। वही लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को बुधनी-विजयपुर उपचुनाव के स्टार प्रचारकों में जगह नहीं मिल पाई है। पचौरी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक बनाए गए थे। उन्होंने कई सीटों पर जाकर प्रचार भी किया था। बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पचौरी को जगह नहीं मिलने पर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने तंज कसा। कटारे ने X पर लिखा- जो सुरेश पचौरी कांग्रेस में लोगों को टिकट दिलाने का माद्दा रखते थे जो स्टार प्रचारक तो थे ही साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे। वे बीजेपी में जाकर लुप्त हो गए हैं।बीजेपी ने सुरेश पचौरी को स्टार प्रचारक तक नहीं बनाया बल्कि उनके जूनियर तक का नाम लिस्ट में है। यह दिखाता है कि बीजेपी में बाहर से आए नेताओं की कद्र ज्यादा दिन नहीं रहती। बीजेपी में जाना केवल 4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात जैसा है।