बालाघा। २५ अक्टूम्बर को प्रात: ७ बजे पुलिस अधीक्षक बालाघाट नगेंद्र सिंह के द्वारा पुलिस लाईन्स बालाघाट स्थित परेड ग्राउंड पर परेड का वार्षिक निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित ष्सैनिक सम्मेलनष् में पुलिस कर्मचारियों की समस्याए सुनी तथा त्वरित निराकरण हेतु संबंधित शाखा प्रभारी को निर्देशित किया । वार्षिक निरीक्षण परेड पर अति पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डावर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन्टी नक्सल आपरेशन देवेन्द्र यादव समस्त राजपत्रित अधिकारी जिला बालाघाट एवं जिले के १५ थाना प्रभारी शहर एवं देहात एवं रक्षित निरीक्षक श्री कमलेश परस्ते सहित थानो से लगे १७८ अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे । निरीक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते द्वारा सलामी दी गयी तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह के द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारीध्कर्मचारियों का निरीक्षण करते हुये अच्छे वेश भूषा एवं टर्नाउट वाले कर्मचारियो को पुरूस्कृत किया गया। बालाघाट । शहर के दानवीर दीवान बहादुर एमएम मुलना की १५६ वी जयंती सादगीपूर्ण रूप से पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मनाई गई। समारोह का आयोजन मुलना खेल परिसर समिति द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम से पूर्व कलेक्टर मृणाल मीना एसपी नगेन्द्र सिंह नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुरए पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेनए पूर्व केंद्रीय बैंक अध्यक्ष उदयसिंह नगपुरे व समिति के सदस्यों सहित नागपुर से आये उनके समाज के नागरिक व नगर के गणमान्य नागरिकों ने उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात पॉलिटेक्निक में आयोजित समारोह में शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर श्री मीना ने मुलना साहब को याद करते हुए कहा कि उनकी बालाघाट में हर एक क्षेत्र में यादगार स्मृतियां आज भी विद्यमान है। शिक्षा के साथ ही उन्होंने खेलों को भी महत्व दिया। उनका पूरा जीवन जनसेवा के लिए रहा। उनके द्वारा किये गए कार्य हमेशा जनसेवा करने वाले लोगो को प्रेरित करते रहेंगे। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि उनके संग्रहालय पर भी कार्य किया जाएगा। एसपी श्री नगेन्द्र सिंह ने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में पडऩे वाले विद्यार्थी भी उनका ही परिवार है। शहर में उनका योगदान सदैव याद किया जाता रहेगा। बालाघाट. मध्यप्रदेश पेंशनर संयुक्त मोर्चा द्वारा पेंशनरों को केन्द्र सरकार के समान महंगाई राहत ७ प्रतिशत दिये जाने सहित शासन स्तर की अन्य प्रमुख मांगों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पेंशनर संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष बी.एल चौधरी ने बताया कि प्रदेश के सभी विभागों के पेंशनर काफी लंबे समय से शासन से अपनी जायज मांगों को लेकर आवेदन व ज्ञापन के माध्यम से मांग पूरी करने निवेदन कर रहे है। लेकिन शासन द्वारा मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र सरकार हमारी मांगों पर अमल नहीं करती तो हम सभी पेंशनरों को आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। किसान मजदूरों की समस्याओं को लेकर बैहर क्षेत्र के ग्राम सरेखा में शुक्रवार को विशाल किसान आंदोलन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा की गई घोषणा अनुसार ३१ सौ रूपये प्रति क्विटल धान व २७ सौ रूपये प्रति क्विटर गेहूं खरीदी किये जाने व फसल बीमा का शीघ्र लाभ दिये जाने सहित १२ सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालकर मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सरेखा बाजार चौक में आमसभा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार जिला पंचायत सदस्य दलसिंह पन्द्रे जिला लघु वनोपज अध्यक्ष अशोक मंडलेकर कार्यक्रम आयोजक जिला पंचायत सदस्य कृषि स्थाई समिति सभापति टामेश्वर पटले सहित अन्य मौजूद रहे।