राज्य
बुंदेली इन्फ्लुएंसर बिन्नू रानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बिन्नू रानी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की. इस दौरान बिन्नू रानी बुंदेली में मुख्यमंत्री से बातचीत करते नजर आईं. जिस अंदाज में बिन्नू रानी अपने वीडियो बनाती है उसी अंदाज में सीएम के सामने बिन्नू रानी वीडियो बनाते नजर आईं. सीएम डॉ मोहन यादव से बिन्नू रानी ने पूछा राम-राम मुख्यमंत्री जी हमें देखत हौ? फिर मुख्यमंत्री जी बोले- हां देखा तो है लेकिन आपको देखकर डर लग रहा है.