Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Oct-2024

यदि आप त्योहारों में मिठाई लेने की सोच रहे है तो आप सावधान हो जाए दरअसल खाद्य औषधि विभाग की टीम ने मंगलवार को अपने औचक निरीक्षण के दौरान शहर के कुसमेली मंडी में स्थित रंगजी स्वीट्स से एक्सपायरी डेट का अमूल बटर का उपयोग करते पाया गया है । खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा ने रंगजी दुकान के संचालक संतोष पवार को नोटिस जारी करते हुए इसके विक्रय में रोक लगाने के निर्देश जारी किए है। तथा एजंसी को एक्सपायरी डेट का वटर वापिस करने के लिए भी निर्देशित किया है। इसी के साथ नरसिंहपुर रोड में स्थित स्कूप रेस्टोरेंट में एक्सपायर डेट के बेसन ब्रेड भी आदि पाए जाने पर सभी सामग्रियों को जब्त कर दुकान संचालक को नोटिस जारी किया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की शहर के मिष्ठान दुकान और रेस्टोरेंट संचालक ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर मे आमजन की सेहत से खिलवाड़ करने को उतारू है।