कलेक्टर ने प्राचार्य को बुलकार वापस दिलाए दस्तावेज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कई मामलों में कलेक्टर आवेदकों की समस्या तुरंत सुलझा रहे हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही एक मामले का निराकरण उन्होनें कराया। जनसुनवाई में ग्राम खिरेटी निवासी श्रीमती रोशनी उईके ने आवेदन दिया कि अवध माधव कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन की जानकारी के लिये वे गई थी। जहां उनके सभी दस्तावेज ले लिए गए थे। वे दस्तावेज कॉलेज द्वारा वापिस नहीं किए जा रहे। इस मामले में कलेक्टर ने तुरंत कॉलेज प्रिंसिपल को जनसुनवाई में बुलवाया और आवेदिका को उसके संपूर्ण दस्तावेज वापिस दिलाए। जिसके बाद आवेदिका ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया है। सांसद ने विधानसभा अध्यक्ष व मंत्रियों से मुलाकात छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास को लेकर चर्चा की।इस दौरान उनके महापौर विक्रम आहाके समेत पार्षदों के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इन बैठकों में क्षेत्र के विकास बुनियादी सुविधाओं और चल रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई। साहू ने मंत्रीमंडल के सदस्यों से विकास योजनाओं को प्राथमिकता देने और जल्द क्रियान्वयन पर जोर दिया जिससे जनता को अधिकतम लाभ मिल सके। जिले में भाजपा का मतलब अपराध बेलगाम और विकास पर विराम- नकुलनाथ परासिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित तीन सम्मेलनों में पूर्व सांसद नकुलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का मतलब अपराध बेलगाम और विकास पर विराम है। उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने देश की स्थिति खराब कर दी है जबकि छिंदवाड़ा में विकास रुक गया है। नकुलनाथ ने कांग्रेस संगठन के नए सिरे से गठन की बात कही और जनता को आश्वासन दिया कि वे छिंदवाड़ा की सेवा में समर्पित रहेंगे। साथ ही 17 अक्टूबर को एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी छिंदवाड़ा में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। जनसुनवाई में सुनी गई 127 आवेदकों की समस्याएं राज्य शासन द्वारा आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने 127 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई इस जनसुनवाई में जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। मुख्य मुद्दों में जमीन का सीमांकन अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और आर्थिक सहायता प्रदान करने से संबंधित आवेदन शामिल थे। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में लोगों को त्वरित न्याय दिलाने पर जोर दिया गया। विसर्जन करने गया परिवार तो इधर चोरों ने किया हाथ साफ अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के बंधानी गांव में साहू परिवार के दुर्गा विसर्जन के लिए बाहर जाने के दौरान चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया। चोरों ने ताला तोड़कर आलमारी से सोने का हार मोबाइल और करीब 1.15 लाख रुपये का सामान चुरा लिया। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गांव के ही दो संदिग्ध गगन उईके और राकेश उईके को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के विभिन्न धराओं में मामला दर्ज उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है महर्षि वाल्मीकि प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में दीप प्रज्वलन और सम्मान समारोह आज वाल्मीकि गुरुद्वारा में महर्षि वाल्मीकि प्रकाश पर्व के अवसर पर समस्त वाल्मीकि समाज एवं वाल्मीकि समाज न्यास द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ जनों और सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले बुजुर्गों को साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महर्षि वाल्मीकि का प्रकाश पर्व तीन दिवसीय उत्सव के रूप में 15 से 17 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा बाजार में सीताफल की भरमार आमजन खरीद रहे बड़ी मात्रा में शहर के विभिन्न स्थानीय बाजार में मौसमी फल सीताफल की बड़ी मात्रा में आवक हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान ताजे और मीठे सीताफल लेकर बाजार पहुंच रहे हैं। सीताफल का स्वाद और गुणवत्ता अच्छी होने के कारण आमजन इसे बड़ी मात्रा में खरीद रहे हैं। शहर के बाजारों में सीताफल की बिक्री तेजी से हो रही है और ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है। यह मौसमी फल अपनी मिठास और पोषण के कारण खासा लोकप्रिय हो गया है जिससे ग्रामीणों को अच्छी आमदनी हो रही है। जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी का आयोजन शहर के स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी व्यावसायिक शिक्षा स्तर प्रोजेक्ट के तहत आयोजित की गई जिसमें जिले के 68 स्कूलों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की व्यावसायिक और तकनीकी क्षमताओं को बढ़ावा देना और उनके कौशल को प्रोत्साहित करना था। प्रदर्शनी में शिक्षकों और अभिभावकों ने भी छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की। कर्ज से परेशान युवक ने खाया जहर मौत धर्मटेकड़ी चौकी अंतर्गत रामबाग निवासी रोहित श्रीवास ने कोतवाली क्षेत्र के जेल बगीचा बस स्टैंड के पास बीती रात अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया। युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड दिया। आत्महत्या से पूर्व युवक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें उसने कर्जदारों द्वारा परेशान करने की बात कही है। जिसमे परेशान करने वाले सूदखोरों नाम भी लिखा हुआ है। सुसाइड नोट में युवक की मौत के बाद कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।