Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Oct-2024

जिला पंवार क्षत्रिय संगठन द्वारा शरद महोत्सव (कोजागिरी) कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पंवार छात्रावास में 17 अक्टूबर को आयोजित किया गया है। इस अवसर पर पंवार मिलन समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को पंवार छात्रावास में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल बिसेन व जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती आशालता चौहान ने पत्रकारों से चर्चा में कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी। जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरनामेट अंतर्गत वार्ड नंबर 14 ग्राम पुजारीटोला के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अरनामेटा से पुजारीटोला शिव सांई धाम तक पक्की सड़क निर्माण किये जाने व पुजारीटोला साहकी नाला व चकोर नाला में पुलिया की वॉल बनाने व पुलिया का मरम्मतीकरण कर दुरस्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच वर्ष से पुजारीटोला साहकी नाला से वॉल टूट गया है व वर्तमान में अधिक बारिश होने से दूसरा रास्ता चकोर नाला का भी भी वॉल टूटकर बह गया। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में किसी की तबियत अधिक खराब हो जाने पर एम्बुलेंस व वाहन नहीं पहुंच पाते है। स्कूली बच्चों को भी आवागमन में काफी परेशानी होती है। उन्होंने शीघ्र नाला में वॉल बनाने व दुरस्तीकरण करने की मांग की है कोटवार वेलफेयर सोसायटी संघ के बैनर तले जिले के कोटवारों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर व कोटवारों से वर्ष 2007 व 2023 की महापंचायत में सरकार द्वारा किये गये आदेशों को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। इस संबंध में ज्ञापन सौंपने पहुंचे संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश वासनिक ने बताया कि सरकार द्वारा महापंचायत बुलाकर जो घोषणा व आदेश जारी किया गया था उसे आज दिनांक तक लागू नहीं किया गया है। हमारे द्वारा अपनी मांगों को लेकर कई बार आवेदन व ज्ञापन देकर सरकार से मांग पूर्ण करने निवेदन किया जा रहा है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो हमें आंदोलन करने मजबूर होना पड़ेगा। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शहर के भटेरा चौकी में मां विध्यवासिनी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा शारदेय नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की एक साथ प्रतिमा विराजित की गई थी। पूरे दिन मातारानी के अलग-अलग स्वरूपों की विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। मां विध्यवासिनी दुर्गा प्रतिमा को १४ अक्टूबर की देर शाम विसर्जन के लिये धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें शहर के प्रमुख बैण्ड व डीजे धुमाल के साथ ही म.प्र की सीमा से लगे महाराष्ट्र गोंदिया की आर्कषक झाांकिया व सिवनी के व्यायाम शाला की अखाड़ा टीम को बुलाया गया था। व्यायाम शाला के युवक-युवतियों द्वारा तलवार लाठी भाला व अन्य शस्त्र का बेहतर प्रस्तुति देकर अपनी कला का जौहर दिखाया। ये शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये देर रात मातारानी का विसर्जन किया गया। शहर मुख्यालय स्थित बस स्टैण्ड परिसर में अतिक्रमण कर फल व चाय पान का ठेला लगाने वाले फुटकर दुकानदारों की टपरिया व ठेला हटाने की कार्यवाही नगरपालिका द्वारा मंगलवार की दोपहर में की गई। इस दौरान दुकानदारों को नपा प्रशासन द्वारा हिदायत दी गई कि दूसरे दिन बुधवार की सुबह ११ बजे तक सभी अपना अतिक्रमण स्वयं हटा देंवे नहीं तो जेसीबी के द्वारा दुकानें तोडऩे की कार्यवाही की जावेगी। इस दौरान नपा के अमले के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।