अपराधी के परिवारजनों की रक्षा.....- गृहमंत्री शर्मा भाजपा विधायक से मांगा सदस्यता अभियान का ठेका बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के सदस्य बनवाने हैं तो पैसा खर्च कीजिए। आज मेरे फोन पर एक फोन नंबर कॉल आया था। ये एक एजेंसी का फोन था जो मेरे अकाउंट से भाजपा के सदस्य बनाने का ठेका मांग रहा था। जाहिर है ऐसी और भी एजेंसी होंगी। भंडारे का खाया भोजन 1 महिला की मौत भिंड में भंडारे का बासा खाना खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई। 53 लोग बीमार हैं। इनमें पांच की हालत गंभीर है जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 48 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टर का कहना है कि सभी लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई हैं। उज्जैन में 658 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा को पूरा करने की कवायद तेज हो गयी है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अधिकारियों की बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने उज्जैन में 658 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का भूमि पूजन किया था. जिला प्रशासन मुख्यमंत्री की घोषणा को धरातल पर उतारने में जुट गया है. ऐतिहासिक धरोहर को नष्ट कर रहे युवा इंदौर में किंग एडवर्ड मेडिकल कॉलेज की ओल्ड बिल्डिंग उपेक्षा का शिकार है. ओल्ड बिल्डिंग के चारों ओर काले और लाल स्प्रे से लिखे संदेश मामले की गंभीरता को बढ़ा रहे हैं. कई वर्षों से जर्जर ऐतिहासिक धरोधर को भूतिया बंगले में तब्दील कर दिया गया है. दीवारों पर ओ स्त्री कल आना जैसे भूतिया संदेश लिखे गए हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में युवाओं ने पार्टी की थी. पार्टी के दौरान ऐतिहासिक धरोहर की खूबसूरती को नष्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. एमपी विधानसभा उपचुनाव की तारीख तय मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार 15 अक्टूबर को प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव के शेड्यूल की जानकारी विस्तार से दी है. मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे सामने आ जाएंगे. राहुल गाँधी से मिले कमलनाथ से मिले राहुल लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली में मुलाकात की। राहुल मंगलवार 15 अक्टूबर को कमलनाथ से मिलने नई दिल्ली में उनके आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच लंच पर विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई। राहुल गांधी और कमलनाथ के बीच 2 घंटे तक चर्चा चली। कमलनाथ ने सौजन्य भेंट के लिए राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है। एमपी में आज से मानसून की विदाई मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई में देरी हुई है। हाल के दिनों में इंदौर भोपाल ग्वालियर और उज्जैन संभागों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग केंद्र भोपाल के अनुसार रिमझिम बौछारों के साथ मंगलवार को प्रदेश के कई संभागों से मानसून की विदाई हो जाएगी। हवाओं के बार-बार दिशाओं के बदलने की वजह से गरज-चमक के साथ प्रदेश के कई संभागों में बारिश हो रही है। नक्सलवाद के खिलाफ एमपी हॉकर्स का गठन नक्सलवाद के सफाए के लिए एमपी में हॉकफोर्स का गठन किया गया है। इनकी तैनाती एमपी के बालघाट जिले के जंगलों में हैं। हॉक फोर्स की टीम ने कई बड़े नक्सलियों को ढेर किया है। इनकी आहट से ही नक्सली थर्राते हैं। मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए बालाघाट पहुंचे थे। उन्होंने जंगल में जवानों के साथ रात काटी है।