जबलपुर एक्सप्रेस (EMS TV) गरबा महोत्सव: पुलिस महकमा ने की शिरकत शहर के परासिया रोड स्थित पूजा लॉन में आयोजित राधा-रानी गरबा महोत्सव में गुरुवार को नवरात्रि के आठवें दिन बरसाने की होली थीम पर गरबा का आयोजन किया गया। आरंभ इवेंट्स और मीडिया पार्टनर जबलपुर एक्सप्रेस और ईएमएस टीवी के तत्वावधान में हो रहे इस महोत्सव में शहर के युवाओं और परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पहले दिन देशभक्ति दूसरे दिन पंजाबी तीसरे दिन बॉलीवुड चौथे दिन जॉय बांगला और पांचवें दिन कश्मीर से कन्याकुमारी और छटवे दिन बरसाने की होली थीम पर कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर एसपी मनीष खत्री एएसपी अवधेश प्रताप सिंह और कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने उपस्थिति दर्ज कर इनाम वितरण किया। सांसद बंटी विवेक साहू की अनुशंसा पर कैंसर मरीज को मिली मदद सांसद बंटी विवेक साहू की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मोहखेड़ तहसील के ग्राम भांडखापा निवासी भुवनलाल बाजौलिया को कैंसर के इलाज के लिए 1 लाख रुपये की सहायता स्वीकृत की गई। भुवनलाल जो की पीठ के कैंसर से पीड़ित हैं उन्होंने आर्थिक मदद के लिए सांसद से अनुरोध किया था। मानवीय दृष्टिकोण से सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सांसद साहू ने प्रधानमंत्री से सहायता राशि की मांग की जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंजूर किया गया। यह पहल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सांसद की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कमलनाथ व नकुलनाथ ने दी विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनायें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ ने समस्त जिलेवासियों को विजया दशमी (दशहरा पर्व) की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनायें दी है। अंधकार से प्रकाश की ओर और असत्य पर सत्य की विजय के महापर्व विजया दशमी की शुभकामनायें देते हुये नेताद्वय ने कहा कि विजया दशमी पर भ्रष्टाचार अपराध व अनाचार को मिटाकर जिले को उन्नति व खुशहाली के पथ पर आग्रसर करने की शपथ लेवें। कांग्रेस ने जारी की जिला और विधानसभा प्रभारियों की सूची पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार कांग्रेस ने जिला एवं विधानसभा प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष उप ब्लॉक अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष नियुक्त किए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने बताया कि गंगा प्रसाद तिवारी को पांढुर्ना जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। विधानसभा प्रभारियों में राजीव तिवारी (परासिया) अशोक तिवारी (चौरई) अजय मैद (अमरवाड़ा) गोविंद राय (जुन्नारदेव) और प्रीतम पटेल (सौंसर) शामिल हैं। ब्लॉक अध्यक्षों में कमल राय (परासिया) और पप्पू यादव (छिंदवाड़ा शहर) सहित अन्य नियुक्त हुए हैं। महिलाओं के लिए अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित आज कलेक्ट सभा कक्ष में शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला बाल विकास और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनके खिलाफ होने वाले अपराधों की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में सीएसपी अजय राणा कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी देहात थाना टीआई और कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल उपस्थित रहे। महिलाओं को पुलिस महिला विशेषज्ञ और महिला बाल विकास अधिकारी मोनिका विसेन द्वारा अपराध से बचाव के उपायों और कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सांसद ने दी दशहरा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं.... बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक आज दशहरा पर्व पर सांसद बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । सांसद ने कहा कि इस पावन पर्व पर हम सब मिलकर सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करते हुए सद्गुणों को बढ़ावा देने का संकल्प लें। सिटी कोतवाली में अष्टमी के हवन-पूजन का आयोजन सिटी कोतवाली परिसर में अष्टमी के अवसर पर हवन और पूजन का आयोजन किया गया। कोतवाली पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने परिवार के सदस्यों के उत्साहपूर्वक इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया और पुजारी द्वारा वैदिक मच्चोरन के हवन-पूजन किया गया जिसमें सभी पुलिस कर्मियों ने अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थनाएं कीं। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ किया। हवन पूजन के बाद सभी सदस्यों द्वारा महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया।