रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा जबलपुर लोकायुक्त विभाग की टीम ने एक बार फिर रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथों दबोचा है. सीमांकन नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में पटवारी राधेश्याम चौरिया द्वारा चंदन गांव निवासी आनंद यादव से 50 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई थी।जिसके चलते आवेदक आनंद यादव ने इस मामले की लोकायुक्त में शिकायत की थी। शिकायत के बाद आज लोकायुक्त की टीम ने किस्त की पहली राशि 35000 रुपए रिश्वत लेते आरोपी पटवारी को रंगे हाथों पटवारी संघ के कार्यालय में दबोच लिया। प्रभारी मंत्री निरीक्षण करने देर रात पहुचे सिविल अस्पताल पांढुर्ना जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात अचानक पांढुर्णा और सौसर के सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मंगलवार को सुबह उन्होने स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। जबकि तहसील कार्यालय में कुछ हितग्राहियों से चर्चा की। नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव पर बहुमत नही जुटा पाई भाजपा निगर निगम में अध्यक्ष पद पर फिलहाल सोनू मागो ही बने रहेंगे। नगर निगम छिदंवाड़ा में अध्यक्ष धमेंद्र सोनू मागो के खिलाफ बैठक में भाजपा बहुमत नहीं जुटा पाई। मंगलवार को अध्यक्ष को हटाने के लिए 32 पार्षदों क समर्थन जरूरी था लेकिन वोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में सिर्फ 27 वोट ही डले। जबकि 13 पार्षदों वाली कांग्रेस के अध्यक्ष सोनू मागों के पक्ष में 21 पार्षदों ने वोट दिया। अविश्वास प्रस्ताव के लिए 32 वोट जरूरी थे। भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच लगभग तीन घंटे गहमगहमी का दौर निगम कार्यालय में जारी रहा। वोटिंग के दौरान कलेक्टर शीलेंद्र सिंह भी मोजूद रहे। हैरत की बात यह है की सोनू मांगों के पक्ष में भाजपा की ओर से सात पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की जिस हिसाब दिख रहा है कि भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव लाने में जल्दबाजी कर दी और आज के इस घटना क्रम से यह साफ हो गया कि निगम में अध्यक्ष को लेकर भाजपा में चल रही बुदबाजी की खबरें सही साबित हुई. सांसद निवास पर देवी जागरण पर जमकर झूमे भक्त पूजा श्री ज्वेलर्स के सामने सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुंबई से सारेगामापा विजेता इशिता विश्वकर्मा और प्रसिद्ध जस सम्राट रुद्रकांत ठाकुर ने देवी भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू सहित कलेक्टर शीलेंद्र सिंह महापौर विक्रम आहके और अन्य अतिथि मौजूद रहे। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन मध्य प्रदेश कृषि विस्तार अधिकारी संघ द्वारा अपनी 6 सूत्रीय मांगे पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर मध्य प्रदेश कृषि विकास अधिकारी संघ के सभी पदाधिकारी और मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र मौर्य सचिव रमेश शर्मा कोषाध्यक्ष दिनेश डेहरिया कृषि विकास अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष डी. एस. घाघरे सी. एम. अवस्थी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिला लाभ तो धरने पर बैठे ग्रामीण बिछुआ तहसील की ग्राम पंचायत मोया के उमरिया गांव के ग्रामीण मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दे दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि सचिवसरपंच और सहायक सचिव की मिली भगत से अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है। जिनके पक्के मकान थे उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है। जबकि पात्र हितग्राही शासन की योजना से वंचित है। सुहागले कार्यक्रम आयोजित वार्ड नंबर 3 में खेड़ापति माता मंदिर समिति द्वारा सुहागले कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर पूजा पाठ की। नवेगांव बायपास पर भीषण सड़क हादसा चौरई थाना अंतर्गत नवेगांव बायपास पर भीषण सड़क हादसे में पिकअप वहां ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी जिससे पति पत्नी की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी अनुसार अशोक चौकसे एवं उनकी पत्नी मंगलवार को कपुरदा मंदिर दर्शन करने गए हुए थे। वहीं शाम को वह अपनी स्कूटी से देहात थाना अंतर्गत उसरिया लौट रहे थे। तभी छिंदवाड़ा की और आ रहे थे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।