Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Oct-2024

प्रदेश में नाबालिक बच्चियों के साथ हो रही यौन शोषण और महिला उत्पीडऩ की घटनाओं से महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है। जिसको लेकर कांग्रेसियों ने चिंता जाहिर करते हुये महिलाओं व बच्चियों के साथ बढ़ रहे यौन शोषण पर रोक लगाने सरकार को सद्बुद्धि देने ८ अक्टूबर को शहर मु यालय स्थित हनुमान चौक में दुर्गा मंदिर के सामने गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास व कन्यापूजन किया। इस दौरान बालाघाट क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने कहा कि भाजपा शासनकाल में आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है। ये शर्मनाक और दुखद है कि महिलाएं एवं बच्चियों के साथ यौन उत्पीडऩ की घटनाएं बढ़ते जा रही है। फ्रांस की युवती प्रिंसिला ने 7 अक्टूबर को नवरात्रि उत्सव देखने के लिए बालाघाट पहुंची। वह अपने भारतीय मित्र हर्षित और खिलेश कोरी के साथ आई जो हैदराबाद में पढ़ाई कर रहे हैं। प्रिंसिला ने जागृति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा स्थापित मां अ बे की प्रतिमा के दर्शन किए और महाआरती में भाग लिया। उन्होंने भारतीय संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि भारत में परिवार की एकजुटता उन्हें बहुत पसंद है। प्रिंसिला ने आगे पारंपरिक गरबा उत्सव में भाग लेने की इच्छा जताई जिला रोजगार सहायक संगठन के द्वारा मंगलवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने एकजुट होकर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। रोजगार सहायकों ने भाजपा सरकार के द्वारा वर्ष 2023 में चुनाव के पूर्व किये वादों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। रोजगार सहायकों ने बताया कि २८ जून २०२३ को तात्कालीन मु यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रदेश भर के रोजगार सहायकों की महा पंचायत बुलाई गई थी। जिसमे उन्होंने मांगों को पूर्ण करने का वादा किया था। लेकिन अब तक मांगों पर अमल नहीं किया गया है। जिससे अब रोजगार सहायक सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने बाध्य हो गए है। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजया दशमी दशहरा पर्व १२ अक्टूबर को पूरे जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। शहर मु यालय के दशहरा चल समारोह में हनुमान जी महाराज का स्वरूप धारण करने वाले साधक संदीप नेवारे द्वारा आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ पंचमी के अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ जेएसटी कॉलेज समीप स्थित प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर हनुमान जी को चोला चढ़ाकर आर्शीवाद प्राप्त किया है। इस दौरान समिति के सदस्यों व युवा जय राम श्रीरामजय वीर महावीर के जयघोष के साथ महाराज जी के साथ पैदल चल रहे थे। साधक संदीप द्वारा नवरात्रि प्रारंभ के दिन से ही गोंदिया रोड स्थित नये श्रीराम मंदिर में अपनी साधना व पूजा आराधना की जा रही है। भरवेली थाना अंतर्गत ग्राम भानपुर में तालाब में डूबने से लि देवाड़ा थाना हट्टा निवासी एक युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची। तालाब में पानी गहरा होने से इसकी जानकारी होमगार्ड व एसडीईआरएफ की टीम को दी गई। जिससे होमगार्ड व एसडीईआरएफ की टीम ने मौके में पहुंचकर रेस्क्यू कर मृतक अखिलेश पिता तेजलाल बिसेन २१ वर्ष का शव तालाब से बाहर निकालकर भरवेली पुलिस को सौंप दिया।