Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Oct-2024

अविश्वास प्रस्ताव कल : होगा नए निगमाध्यक्ष का फैसला नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव पेश होने में महज एक दिन शेष हैं। मंगलवार सुबह 11 बजे अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक नगर निगम के सभाकक्ष में रखी गई है जिसकी आध्यक्षता कलेक्टर करेंगे। भाजपा के सभी पार्षदों ने एक साथ साइन करके अविश्वास प्रस्ताव रखा है जिसके बाद कांग्रेस के सोनू मागो का अध्यक्ष पद से हटना तय माना जा रहा है। दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से नया नगर निगम अध्यक्ष पद की कमान कौम संभालेगा इस पर सब की निगाह है। भाजपा से अध्यक्ष पद की रेस में विजय पांडे दिवाकर सदारंगगरिमा दामोदरसंदीप सिंह चौहान के नामों की भी चर्चा जोरों पर है । अब देखना होगा कि कल किसके सर पर निगम अध्यक्ष का ताज होता है। बेसमेंट में अवैध दुकानों और कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई के लिए टीम गठित कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। वही इस बैठक में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित हो रहे दुकानों और कोचिंग सेंटरों पर कड़ी नाराजगी जताई। इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई के लिए उन्होंने अपर कलेक्टर श्री बोपचे की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के आदेश दिए। इस कमेटी में एसडीएम और निगम कमिश्नर भी शामिल होंगे जो इन अवैध गतिविधियों को बंद कराने और जल्द से जल्द पार्किंग व्यवस्था को बहाल कराने के लिए जिम्मेदार होंगे। जबलपुर एक्सप्रेस( EMS TV ) गरबा महोत्सव : कश्मीर से कन्याकुमारी थीम पर थिरके युवाओं के कदम शहर के परासिया रोड स्थित पूजा लॉन में राधा-रानी गरबा महोत्सव का आयोजन आरंभ इवेंट्स और मीडिया पार्टनर जबलपुर एक्सप्रेस और ईएमएस टीवी के तत्वावधान में किया जा रहा है। सोमवार को नवरात्र के पांचवे दिन कश्मीर से कन्या कुमारी थीम पर गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शहर के परिवार और युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। बता दे कि राधा रानी इवेंट द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में प्रथम दिन देश भक्ति थीम दूसरे दिन पंजाबी थीम तीसरे दिन बॉलीवुड और आज चौथे दिन जॉय बांगला और पांचवे दिन कश्मीर से कन्याकुमारी तक थीम पर शहर के युवाओं बढ़ चढ़ का हिस्सा ले रहे है। फाइनेंस एजेंट की हत्या का खुलासा 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा छिंदवाड़ा में कार्यरत स्पंदना स्फूर्ति फाईनेन्शियल लिमिटेड कम्पनी के जुन्रारदेव फील्ड आफिसर अमरवाड़ा निवासी अंजय मालवी के अंधे कत्ल का पुलिस ने प्रदापाश कर तीन आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने 48 घंटे में आरोपियों को ढूंड निकाला। आारोपियों ने कंपनी से लोन लिया था और जब लोन की किश्त लेने अजय मालवी आरोपियों के पास गया था। तब आरोपियों ने किश्त तो नही दी और उसकी हत्या कर दी बल्कि उसके पास बैग में रखे 54 हजार नगद भी लूट लिए थे। तीन युवकों ने मिलकर लोन की की किश्त से बचने हत्या को अंजाम दिया था। एस पी मनीष खत्री ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के फील्ड आफिसर अजय का शव गत 5 अक्टूम्बर को जुन्नारदेव के कोहिल्या के जंगल मे मिला था। उसके हाथ - पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना में लेकर जांच शुरू की तो आरोपियों तक पहुंचने में देर नही लगाई। जुन्नारदेव थाना की टीम ने 48 घंटे में ही आरोपियों को धर- दबोचा है। जुन्नारदेव के ही ग्राम झरना निवासी विकास वर्मा यूसुफ अंसारी और हर्ष भन्नारे ने योजना बनाकर अजय मालवी की हत्या को अंजाम दिया था। सांसद ने 66 विद्यार्थियों को की साईकिल वितरित मध्यप्रदेश शासन की योजना के अंतर्गत ग्रामीण अंचलो से आने वाले विद्यार्थियों की सुगमता को देखते हुए उन्हें साईकिल वितरित की जा रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों को साईकिल वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सांसद बंटी विवेक साहु ने 66 विद्यार्थियों को साईकिल वितरित की। इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सांसद श्री साहु ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की निःशुल्क साईकिल वितरण योजना से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थी सुगमता के साथ विद्यालय तक पहुंच रहे है। शिक्षा में परिवहन व्यवस्था बाधा ना बने इस हेतु छात्र-छात्राओं को शिक्षा से जुड़े रहने के लिए निःशुल्क साईकिल वितरण प्रतिवर्ष की जा रही है। वन्य जीव सप्ताह के समापन पर सांसद के हस्ते सम्मानित हुए बच्चे वन वृत छिंदवाड़ा द्वारा सीसीएफ मधु राज एवम डीएफओ विजेंद्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित वन्य जीव सप्ताह में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन 01 अक्तूबर से 07अक्टूबर के बीच किया गया। जिसका समापन समारोह संवाद सदन प्रांगण में 7 अक्टूबर को जिले के सांसद बंटी विवेक साहू जी के मुख्य आतिथ्य में सप्ताह भर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर : कलेक्टर से मिले कांग्रेसी नेता व पार्षद कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत कर निगम अध्यक्ष पद के लिये होने वाले चुनाव में निष्पक्षता की मांग रखी। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 8 अक्टूबर को नगर निगम अध्यक्ष पद हेतु होने जा रहे चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराया जाये। मप्र नगर पालिक अधिनियम 1956 के अनुसार लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का विनिश्चय गुप्त मतदान द्वारा किया जावे। अविश्वास प्रस्ताव में मतदान हाथ उठाकर किया जाता है तो उसे अवैधानिक माना जावे। अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के मतदान हेतु एक ही पेन का उपयोग किया जावे साथ ही अश्विवास प्रस्ताव उप धारा (2) के अधीन उस प्रयोजन के लिये विशेष रूप से बुलाये गये सम्मेलन में उपस्थित तथा मतदान कराने वाले निर्वाचित पार्षदों के दो तिहाई बहुमत से स्वीकृत होना चाहिये और ऐसा बहुमत निगम का गठन करने वाले निर्वाचित पार्षदों की कुल संख्या के आधे से अधिक होना चाहिये कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मांग की कि अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव की वीडियो रिकॉर्डिंग होना चाहिये एवं इसकी एक प्रति प्रत्येक पार्षद को उपलब्ध कराना सुनिश्चत किया जाये। शिक्षक पर FIR दर्ज होने पर अतिथि शिक्षक संघ ने जताया विरोध अतिथि शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकों ने स्थायीकरण वेतनवृद्धि और नौकरी की सुरक्षा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। संघ के सदस्यों का कहना है कि उनकी समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है जिससे उनके भविष्य पर अनिश्चितता के बादल छा रहे हैं। ज्ञापन सौंपने से पहले भोपाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई अतिथि शिक्षकों पर केस दर्ज कर दिया इसी को लेकर अतिथि शिक्षक संघ ने पुलिस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा । मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा छिंदवाड़ा में बैंक के प्रथम प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा छिंदवाड़ा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में बैंक के प्रथम प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड सुनील कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में बैंक अध्यक्ष आर.सी. बेहेरा महाप्रबंधक गण प्रधान कार्यालय के विभाग प्रमुख समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा के सभी स्टाफ़ उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण केंद्र बैंक कर्मचारियों के ज्ञान और कौशल संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जो सतत व्यावसायिक विकास में सहायक होगा। इस पहल से बैंक की सेवा गुणवत्ता में सुधार होगा एवं ग्राहकों को बेहतर तथा त्वरित सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। नागपुर टूर्नामेंट में छिंदवाड़ा टीम ने सेमीफाइनल मे बनाई जगह.. नागपुर में आयोजित विदर्भ लेवल मास्टर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में छिंदवाड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को पांडेय ले आउट स्पोर्टिंग क्लब में आयोजित इस टूर्नामेंट में विदर्भ क्षेत्र की 28 टीमों ने हिस्सा लिया। 39+ ग्रुप के सेमीफाइनल में छिंदवाड़ा के डॉ. किंशुक सोनी और शैलेश करमरकर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए ट्रॉफी और नकद पुरस्कार जीता। हालांकि टीम इवेंट्स में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए छिंदवाड़ा की टीम ने नागपुर की टीमों को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन नागपुर मंडल टीम से हार गई। टूर्नामेंट में कुल 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 25 महिलाएं भी शामिल थीं।