Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Oct-2024

वन एवं वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत वन परिक्षेत्र बिरसा/दमोह (सामान्य) के अधिकारी /कर्मचारियों के द्वारा १ अक्टूबर से ७ अक्टूबर तक संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम सभाओं व स्कूलों में वनों और वन्यप्राणियों की सुरक्षा उनके संरक्षण व संवर्धन के बारे कार्यक्रम आयोजित कर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के तहत प्रश्नोत्तरी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। रविवार को बिरसा रेंज के वनपरिक्षेत्र अधिकारी सौरभ शरणागत सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार धुर्वे जीवनलाल वरकड़े की प्रमुख उपस्थिति में वनकर्मियों द्वारा बाईक रैली निकालकर बिरसा से दोसीटोला सेरपार शिकारीटोला देवगांव से होते हुए दमोह मे कार्यक्रम का समापन किया गया। वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम आलेझरी कासपुर निवासी १६ वर्षीय बालक प्रवीण पिता जुआरीलाल कुम्हरे की १ अक्टूबर को फांसी लगाने से हैदराबाद में हुई मौत के मामले में मृतक के माता-पिता व अन्य परिजन ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन देकर कुछ लोगों पर पुत्र की हत्या किये जाने का संदेह जताया है। पुलिस अधीक्षक से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर ३० सरेखा के रहवासियों ने वार्ड में लग रही मछली व मटन मार्केट हटाने को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई गई है। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि नगरपालिका द्वारा पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। लेकिन वार्ड में सफाई नहीं होने व कचरा गाड़ी नहीं आने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि रहवासी क्षेत्र में मछली व मटन मार्केट लगता है। जो आस-पास कटा हुआ मांस व गंदगी करते है। लेकिन कचरा गाड़ी व सफाई वाले नहीं आने से गंदगी रहती है। जिससे बदबू आने से रहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने रहवासी क्षेत्र से मटन मार्केट हटाने व सफाई व्यवस्था सुचारू बनाने कलेक्टर से गुहार लगाई है। भारत में निर्मित स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों को जानकारी देने व स्वदेशी अपनाने प्रेरित करने स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा शहर मुख्यालय के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में १ दिसम्बर से १० दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। इस मेले के आयोजन को लेकर सोमवार को भटेरा चौकी स्थित निजी होटल में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन नपाध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।