मेयर 420 फर्जी निकली दसवीं की मार्कशीट मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी के खिलाफ 10वीं की फर्जी मार्कशीट के आरोप में केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा प्रत्याशी मीना मुकेश जाटव की याचिका पर कोर्ट ने यह आदेश दिया। शारदा सोलंकी की अंकसूची की जांच में पाया गया कि रोल नंबर किसी और छात्र का है जो परीक्षा में फेल हुआ था। गरबा पंडाल में गोमूत्र पिलाना चाहिए इंदौर बीजेपी के जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने गरबा पंडाल को लेकर अजीब सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गरबा पंडाल में जाने वालों को गोमूत्र पिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गैर हिन्दू लोग भी माथे पर तिलक लगाकर आ जाते हैं। लेकिन गोमूत्र पीने में उन लोगों को आपत्ति होगी। ऐसे में यह काम करना चाहिए। 100 FIR होंगी तभी नेता बनोगे - नेताजी की सीख देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं की 100 फिर होगी तभी नेता बनोगे। हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि उनका मतलब था कि कांग्रेस नेताओं को झूठी एफआईआर से डरने की जरूरत नहीं है। जो सत्ताधारी पार्टी विपक्षी नेताओं पर कराती है। पन्ना और कान्हा टाइगर रिजर्व खुला मध्य प्रदेश के पन्ना और कान्हा टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। यह समय जंगली जीवों को नजदीक से देखने के लिए उत्तम माना जाता है। तिरुपति लड्डू विवाद पर नर्मदापुरम में प्रदर्शन नर्मदापुरम में तिरुपति बालाजी के प्रसाद की गुणवत्ता पर उठे सवालों के चलते साधु-संतों और आम जनता ने विरोध प्रदर्शन किया और रैली निकाली है। मरने से पहले जीवन-मृत्यु उत्सव मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहां एक बुजुर्ग परशुराम साहू ने अपनी मृत्यु का जश्न जीते जी मनाया इसे मृत्यु महोत्सव का नाम दिया गया। यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है । CM मोहन यादव से मिलेंगे कांग्रेस विधायक कांग्रेस विधायक मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों दल सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मिलेगा। इस दौरान अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे। ताज खजुराहो इंटरसिटी सहित 5 ट्रेनें कैंसिल धौलपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से सोमवार को चार जोड़ी ट्रेनें रद रहीं। इनमें वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से आगरा कैंट के लिए प्रतिदिन चलने वाली दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद किया गया। खंडवा से अमलाखुर्द के बीच रेल लाइन का विद्युतीकरण कार्य जल्द शुरू होगा। बीजेपी के सदस्यता अभियान का पहला फेज पूरा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सदस्यता अभियान के पहले फेस में 1 करोड़ 6 लाख नए सदस्यों को जोड़ा। 1 अक्टूबर से दूसरे फेस में विभिन्न विधाओं के लोगों को पार्टी में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत 64 प्रतिशत युवा सदस्य बने हैं। मोहन यादव करेंगे शिवराज के वादे को पूरा मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को लेकर एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री के बाद अतिथि शिक्षकों ने दो केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है। पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और अब शिवराज सिंह चौहान। इस पूरे मामले में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।