Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Sep-2024

उत्तराखण्ड राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत विभिन्न विभागों हेतु चयनित कनिष्ठ अभियंताओं को नियुुक्ति पत्र दिए गए। वितरण समारोह में वर्चुअल माध्यम से सीएम धामी जुड़े साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा नियुक्ति पत्र मिलने के बाद विभिन्न विभागों में समाप्त होगा कनिष्ठ अभियंताओं की कमी और विकास कार्यों में तेजी आएगी। उत्तराखंड में बिजली मीटर में कई तरह की कमियों की शिकायत लगातार आ रही है। इन शिकायतों को दूर करने और मीटर की कमियों को दुरुस्त करने के लिए ऊर्जा निगम लगातार प्रयास कर रहा है। इसके तहत अब राजधानी देहरादून में ऊर्जा निगम ने ईसी रोड स्थित मीटर टेस्ट लैब को अपग्रेड कर दिया है। जिसके जरिए इन कमियों को दुरुस्त कर दिया जाएगा। उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही थी महिला अपराधों एवं बलात्कारों की घटना को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में एवं उनके आवाहन पर सभी कांग्रेस महिला कार्यकर्तावरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रदेश भर से आई महिलाएं भी शामिल हुई प्रदेश में बढ़ती महिला अपराधों की घटनाओं भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया । उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी की पुस्तक खाकी में स्थिप्रज्ञ का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विमोचन किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि अनिल कुमार रतूड़ी ने एक लंबे समय तक पुलिस में रहकर उत्कृष्ठ कार्य किए उसी पर आधारित अपने अनुभवों को उन्होंने इस किताब में साझा किया और उन्होंने कहा कि इस किताब से लोगो को पुलिस के प्रति जागरूक होने का अवसर भी मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदाग्रस्त क्षेत्र चंपावत का हवाई सर्वेक्षण करेंगे उन्होंने बताया कि अलग-अलग जगह पर नुकसान हुआ है और मेरी कोशिश भी यही है कि मैं वहां पर पहुंचूं पिछले दिनों बूढ़ा केदार एवं घनसाली केदार घाटी एवं चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र में गया था मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं चंपावत का भी हवाई सर्वेक्षण करूंगा और वहां पर अधिकारियों से भी बातचीत करूंगा वहां पर जो नुकसान हुआ है उसके बाबत अधिकारियों से भी बातचीत करके उन्हें पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए सरकार प्रयास करेगी आपदा प्रबंधन विभाग भी लगातार उसमें काम कर रहा है।