Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Sep-2024

ग्वालियर में जनता से मंत्री का सामना ग्वालियर में जलभराव की समस्या को लेकर जनता ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से नाराजगी जाहिर की। विनय नगर इलाके में बारिश के पानी से परेशान एक महिला ने मंत्री को खरी-खोटी सुनाई। स्थिति को संभालने के लिए मंत्री ने सार्वजनिक रूप से महिला के पैर छू लिए जिसके बाद माहौल शांत हुआ। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के भत्तों में वृद्धि राज्य सरकार ने सात लाख सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भत्तों में वृद्धि का निर्णय लिया है। इसमें हाउस रेंट अलाउंस परिवहन भत्ता और मंत्रालय भत्ता शामिल हैं। इस फैसले से राज्य के वित्तीय बोझ में वृद्धि हो सकती है लेकिन कर्मचारियों के जीवन स्तर में सुधार आने की उम्मीद है। मॉनसून की विदाई और अगले कुछ दिन की बारिश मध्य प्रदेश में मॉनसून की विदाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 23 सितंबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होती रहेगी जिससे उमस और गर्मी कम होगी। विदाई से पहले मध्य प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में खासतौर पर बारिश का पूर्वानुमान है। शिवराज सिंह और बीजेपी नेताओं पर अवमानना का मामला कांग्रेस सांसद विवेक तंखा द्वारा दायर अवमानना मामले में आज मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ इस मामले में जमानती वारंट जारी किया गया था। कपिल सिब्बल इस मामले में तीनों नेताओं का प्रतिनिधित्व करेंगे MP में 1 अक्टूबर को किसान संगठनों का चक्काजाम मप्र में सोयाबीन के दाम 6 हजार से 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाने को लेकर अलग-अलग किसान संगठन और राजनैतिक दल आंदोलित हैं। बीते बुधवार को भोपाल के एमएलए रेस्ट हाउस में हुई किसान संगठनों की बैठक में एक अक्टूबर को मप्र के सभी हाईवे पर चक्काजाम करने का निर्णय लिया है। गौशाला से 47 गोवंश हुए चोरी भोपाल के रूनाहा स्थित श्रीकृष्ण गौशाला से 47 गौवंश गायब हो गए। गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जब देखें तो उसमें दो नकाबपोश बदमाश गौवंश को हांकते हुए नजर आए। 47 में से 15 मवेशी कुछ दूर तालाब किनारे मिल गए लेकिन बाकी गायब हो गए। रिटायर्ड अफसर द्वारा नाबालिग की पिटाई सागर जिले में एक रिटायर्ड अधिकारी द्वारा एक नाबालिग दिव्यांग बच्चे को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बच्चे से नाली साफ करवाई और इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। इस घटना ने राज्य में मानवाधिकारों को लेकर बहस छेड़ दी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विदेश की तर्ज पर एमपी में बनाए जा रहे गिलास ब्रिज विदेश की तर्ज पर मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरियों में ग्लास ब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है। यहां अमरकंटक और पन्ना में ग्लास ब्रिज बनाए जा रहे हैं। इन्हें इसी साल से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं जबलपुर के भेड़ाघाट में ग्लास वॉक बनाया जाएगा। इस पर चलकर पर्यटक खूबसूरत नजारों को निहार सकेंगे।