Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Sep-2024

MP Evening News सब्ज़ी में आलू ढूढ़ते रह गए मंत्री जी! | EMS TV 20-SEP-2024 #kolkatanews #chhindwaranews #mpnews MP Evening News सब्ज़ी में आलू ढूढ़ते रह गए मंत्री जी! मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल बदहाल हैं। मिड डे मील के भोजन की गुणवत्ता खराब है। ग्वालियर के पीएमश्री सरकारी स्कूल में उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बच्चों के साथ खाना खाने बैठे तो हालात देखकर दंग रह गए। प्रद्युम्न सिंह आलू की सब्जी में आलू ढूंढते रह गए। मंत्री ने कई बार चम्मच चलाकर आलू के तुकड़े ढूंढने की कोशिश की पर आलू नहीं मिले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।