Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Sep-2024

जान दे देंगे लेकिन... किसानों की एमपी सरकार को दो टूक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 60 किलोमीटर दूर स्थित आष्टा क्षेत्र में गेल इंडिया कंपनी का एथेन क्रैकर पेट्रोकेमिकल प्लांट लगाया जाना है लेकिन इस प्लांट का स्थानीय किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है. प्लांट के विरोध में गुरुवार 19 सितंबर को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा हैं. कहीं गठबंधन पाकिस्तान ने तो नही कराया - मोहन यादव पाकिस्तानी रक्षा मंत्री द्वारा 370 को लेकर दिए गए बयान और कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस को दिए समर्थन पर काफी विवाद मच गया है। इस मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तो ये तक सवाल उठा दिया है कि कहीं कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन पाकिस्तान ने तो नहीं किया। पाक रक्षा मंत्री के बिगड़े बोल तो भड़के दिग्विजय सिंह कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की कथित टिप्पणियों की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के नेता को भारत के अंदरूनी हालात पर प्रतिक्रिया देने को कोई हक नहीं है। कार पर पेशाब करने पर युवक को बेरहमी से पीटा एमपी के हरदा में एक रिटायर्ड अधिकारी ने दिव्यांग नाबालिक युवक को कार पर पेशाब करने के आरोप में बुरी तरह पीटा है. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने लड़के को अपनी शर्ट से नाली साफ करने के लिए भी मजबूर किया है. शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन गुरुवार 19 सितंबर को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुदनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में हजारों किसानों ने ट्रेक्टर रैली निकाली.जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. खाद बीज और बिजली संकट से किसान जूझ रहा है। पत्थर शिल्प में मोहन यादव सरकार फूंकेगी जान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में पाषाण (पत्थर) शिल्प को बढ़ावा देने के लिए शिल्पकारों को भी प्रोत्साहन देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि देश में सात बार से स्वच्छ शहरों में इंदौर नंबर वन पर है. इस प्रकार मध्य प्रदेश को स्वच्छता के मामले में तीन महत्वपूर्ण पुरस्कार मिल चुके हैं. तीन राज्यों के 17 जिलों की सफलता चीता संरक्षण क्षेत्र चीता रिलोकेट प्रोग्राम के दो साल पूरे होने पर एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। देश के तीन राज्यों के 17 जिलों को मिलाकर देश का सबसे बड़ा चीता संरक्षण क्षेत्र तैयार किया जा रहा है। इसमें मध्य प्रदेश राजस्थान और उत्तर प्रदेश के जंगलों को मिलाकर बनाया जाएगा। एमपी में 3 दिन तेज़ बारिश से राहत मध्यप्रदेश में इस बार अच्छी बारिश हुई। 91 दिनों से सूबे में कहीं तेज तो कहीं बरसात हो रही है। अब तक सामान्य से 12 फीसदी अधिक यानी 1061.72 मिमी पानी बरस चुका है। 25 से ज्यादा जिलों में 5 से 100% तक ज्यादा पानी बरसा है। 23 सितंबर से MP में फिर एक सिस्टम एक्टिव होगा और पूर्वी हिस्सों के जिलों में पानी गिरेगा। सीएम मोहन यादव कोलकाता में तलाशेगे निवेश की संभावनाएं कोलकाता के होटल जेडब्ल्यू मैरियट में 20 सितम्बर को इंडस्ट्री मीट होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को कोलकाता में उद्योगपतियों से मिलकर मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। जीआईएस में देश-विदेश से आने वाले उद्योगपतियों औद्योगिक संगठनों से मुख्यमंत्री डॉ. यादव एमपी में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे।