Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Sep-2024

महिलाओं के कपड़े पहनकर डकैती पुलिस ने सर्वेयर बनकर पकड़ा गुना के हनुमान टेकरी मंदिर पर डकैती डालने वाले पकड़े गए हैं। वारदात राजस्थान की कालबेलिया गैंग ने की थी। डकैतों को ट्रेस करना पुलिस के लिए काफी चैलेंजिंग था। 20 पुलिसकर्मियों की टीम ने लगातार 20 दिन मेहनत की और 10 किलो चांदी रिकवर कर ली। अनंत चतुर्दशी पर झांकियां देखने रातभर जागा इंदौर इंदौर में अनंत चतुर्दशी की झांकियों का 101वां साल पूरा हो गया। मंगलवार की पूरी रात इंदौर ने रतजगा किया। 12 घंटे में झांकियों ने 6 किमी का सफर पूरा किया। झांकी मार्ग पर दो लाख से ज्यादा लोग जुटे थे। इनमें कई लोग दूसरे शहरों से भी आए थे। इंदौर में राष्ट्रपति को परोसा जाएगा बिना प्याज-लहसुन का खाना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 और 19 सितंबर को इंदौर में रहेंगी। वे रेसीडेंसी कोठी में रात्रि विश्राम करेंगी। इस दौरान दिल्ली से चलने वाली सारी गतिविधियां और फैसले भी कोठी से होंगे। वे पहले दिन इंदौर में स्थानीय कलाकारों से मिलेंगी। बेटे के सामने पत्रकार की गोली मार कर हत्या राजगढ़ जिले के सारंगपुर में अस्पताल रोड पर बाइक सवार तीन लोगों ने स्थानीय पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात 9 बजे की है। सलमान खान (35) अस्पताल के किनारे स्कूटी पर बैठा था। इसी दौरान तीन लोग पहुंचे और कनपटी से सटाकर गोली चला दी। रिपोर्टर कर रहा था खराब सड़क की रिपोर्टिंग जबलपुर की सड़को में अगर आप चल रहे है या फिर किनारे भी खड़े हो तो अपने आपको सुरक्षित बिल्कुल ना समझे क्योंकि यहां की सड़क पर साक्षात मौत चल रही है जो कि कभी भी आपकी जान ले सकती है। जबलपुर में भी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है मालवा की ग्रामीण संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे मेहमान शहर की तर्ज पर अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी रूरल होम स्टे होंगे। इसमें मालवा की ग्रामीण संस्कृति से देशी व विदेशी मेहमान रूबरू हो सकेंगे। सिंहस्थ-2028 व उज्जैन में बढ़ते धार्मिक पर्यटन को देखते हुए होम स्टे को इको फ्रेंडली बनाया जाएगा।