भंडारा कर प्रसाद बांटा... निगम ने काटा चालान जबलपुर के रामपुर चौराहे के पास स्थापित गणेश पंडाल के समीप भंडारा के बाद जहां-तहां गंदगी बिखरी देख निगमायुक्त प्रीति यादव ने गणेश समिति के अध्यक्ष के खिलाफ समिति के अध्यक्ष के विरुद्ध चालान की कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रकरण भिजवा दिया। पुलिस पर गंभीर आरोप ब्राह्मण युवक के सिर.. मध्य प्रदेश के मऊगंज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस पर एक युवक के साथ बर्बरता का आरोप लगा है। पुलिस पर आरोप है कि उसने न केवल एक युवक को बेरहमी से पट्टे से पीटा बल्कि उसके सिर की शिखा भी उखाड़ ली। इसके बाद आक्रोशित ब्राह्मण समाज ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया हैं। शिवराज ने किया बेटे कार्तिकेय की सगाई का ऐलान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने सोमवार को अपने बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया - कि उनके बड़े बेटे की सगाई 17 अक्टूबर को अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की बेटी अमानत बंसल से होगी। शिवराज सिंह चौहान चार बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे है। भोपाल-जबलपुर समेत 8 संभागों में तेज बारिश का अलर्ट लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ की वजह से अगले 24 घंटे भोपाल नर्मदापुरम ग्वालियर जबलपुर चंबल समेत 8 संभागों में तेज बारिश का अलर्ट है। मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग में बूंदाबांदी के आसार हैं। कटनी में सोमवार को बारिश के बाद तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। MP के मुख्य सूचना आयुक्त विजय यादव ने ली शपथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने विजय यादव (पूर्व स्पेशल DG) मध्यप्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने शपथ लेने के बाद मुख्य सूचना आयुक्त विजय यादव का स्वागत किया। उनके साथ सूचना आयुक्त उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद) वंदना गांधी (समाजसेवी) और ओमकार नाथ (सेवानिवृत्त जज) ने भी शपथ ली। मध्य प्रदेश के 50 हजार परिवारों का गृह प्रवेश आज भोपाल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री भोपाल में हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से गृह प्रवेश कराएंगे। वहीं जिलों में प्रभारी मंत्री विधायक सांसद कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर अपने-अपने जिलों में हितग्राहियों पीएम आवास में गृह प्रवेश कराएंगे। कैबिनेट मंत्री दर्जा भाजपा नेता ने बहू से की मारपीट भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त केश शिल्पी आयोग के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ उनके छोटे भाई की पत्नी ने राऊ थाने में मारपीट की धाराओं में केस दर्ज करवाया है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नंदकिशोर अपनी बहू को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं। वे उससे बहस भी कर रहे हैं साथ ही अपशब्द भी कह रहे हैं। MP में 920 किमी लंबाई की सड़कें खराब मध्य प्रदेश में औसत से अधिक हुई वर्षा से सभी जलाशय भर गए हैं। पन बिजली भी पर्याप्त मात्रा में बनेगी तो सिंचाई और पेयजल के लिए जल का संकट भी नहीं होगा पर सड़कों के गड्ढे आमजन को परेशान कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के दावे के अनुसार 1526 किलोमीटर मार्ग सुधार गया है। इंदौर 7वीं बार बना सबसे साफ शहर मध्य प्रदेश ने स्वच्छता में फिर कीर्तिमान रचा है। स्वच्छ सर्वेक्षण में एमपी को सबसे स्वच्छ राज्य और इंदौर को लगातार 7वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर बना। इंदौर वाटर प्लस प्रमाणन और 7 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला देश का पहला शहर बन गया है। बेकाबू ट्रक ने 10 भैंसों को रौंदा 4 की मौके पर मौत इछावर-लाड़कुई के बीच पड़ने वाले नादान घाट पर एक लापरवाह ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए 10 भैंसों को रौंद दिया। टक्कर से चार भैंसों की मौत हो गई। वहीं छह भैंस गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर इलाज किया।