गर्लफ्रेंड ने नंबर किया ब्लॉक इंतकाम में फूंक डाली 7 गाड़ियां मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार किया है। दरअसल नाराज गर्लफ्रेंड ने मोबाइल नंबर ब्लॉक किया तो बदले की आग में जल रहे आशिक ने सबक सिखाने के लिए प्रेमिका की स्कूटी में आग लगा दी। पार्किंग में खड़ी स्कूटी समेत सात गाड़ियां जलकर खाक हो गई। सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। स्टूडेंट्स को अपनी मौत का शोक संदेश लिखने का असाइनमेंट! देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से कहा गया कि वे खुद की मौत का संदेश लिखकर लाएं। प्रबंधन सिद्धांत विषय के शिक्षक ने छात्रों को यह असाइनमेंट दिया। विद्यार्थियों को स्वयं का फोटो लगाकर अपना ही शोक संदेश लिखकर देने को कहा गया। इसमें न केवल विद्यार्थी की मृत्यु की सूचना देनी थी अपितु श्रद्धांजलि का संदेश भी लिखना था। इस अजीबोगरीब असाइनमेंट पर कुछ अभिभावकों ने आपत्ति दर्ज कराई है. महाकाल की तर्ज पर खजराना गणेश में बनेगा बड़ा मंडप इंदौर के खजराना गणेश मंदिर का मास्टर प्लान बन गया है। अभी मंदिर कैम्पस 8.5 एकड़ का है इसमें नए प्रोजेक्ट से 18 एकड़ जमीन और जोड़ दी जाएगी। सिंहस्थ-2028 के पहले यह मंदिर परिसर 26.5 एकड़ का हो जाएगा। नए प्लान में मंदिर के पुराने स्वरूप से छेड़छाड़ किए बिना तैयार किया जाएगा। खजराना गणेश मंदिर के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण पर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च होने का अनुमान है। भोपाल समेत 35 जिलों में बारिश का ओवरलोड बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया निम्न दाब क्षेत्र के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में 16-17 सितंबर से फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे पहले प्रदेश में 2 दिन तेज बारिश का दौर थमा रहेगा। राजधानी भोपाल ग्वालियर और चम्बल इलाके में भारी बारिश का कोटा पूरा हो गया है. मुरैना-पिपरिया समेत कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई है। सीनियर डॉक्टर से विवाद के बाद ओटी डॉक्टर लापता इंदौर में एमवाय अस्पताल में पदस्थ डॉ. हेमंत कुमार गिरवाल (40) गुरुवार दोपहर से लापता है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एक अन्य यूनिट की सीनियर महिला डॉक्टर से वे टकरा गए थे। इस पर महिला डॉक्टर ने उन्हें सार्वजनिक रूप से लताड़ा था। उन्होंने उन पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया था. शुक्रवार देर रात घटना के विरोध में डॉक्टरों ने एमवाय अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया है। स्ट्रीट डॉग ने काँटा 20 दिन बाद मौत उज्जैन में कुत्ते के काटने के के 20 दिन बाद गणेश नगर में रहने वाले एक किशोर की मौत हो गई है। किशार का नाम सोनू शर्मा है। 20 दिन पहले उसे आवारा कुत्ते ने काट लिया था। उज्जैन नगर निगम ने इनकी संख्या सीमित करने को 15235 कुत्तों की नसबंदी की। इस अवधि में डॉग बाइट के 24901 केस हुए। दोनों ही मामलों में ‘टीकाकरण’ पर सरकार को करोड़ों रुपये खर्च करना पड़े। मध्य प्रदेश में बेकाबू हुआ डेंगू अगले 45 दिन रहेगा ज्यादा खतरा… मध्य प्रदेश में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जुलाई में 505 केस थे जो अगस्त में बढ़कर 950 हो गए। सितंबर में पहले आठ दिन में प्रदेश में डेंगू से प्रभावित रोगियों की संख्या छह सौ से अधिक हो गई है। मौसम खुलने पर मच्छरों की संख्या बढ़ने से मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं। इस बीमारी से सितंबर में तीन रोगियों मौत हुई है। हालांकि एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं होने के कारण स्वास्थ्य विभाग इन्हें संदेहास्पद मान रहा है। बैरसिया थाना प्रभारी एसआई और एसडीएम बदले भोपाल के बैरसिया में नाबालिग को अश्लील मैसेज भेजकर प्रताड़ित करने के मामले में शुक्रवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बैरसिया थाना प्रभारी एसआई और एसडीएम को हटा दिया गया है। शाम को जारी हुए आदेश में आदित्य जैन को बैरसिया एसडीएम बनाया गया। वे पहले भी बैरसिया में बतौर एसडीएम पदस्थ रह चुके हैं। एसडीएम दीपक पांडे को कलेक्ट्रेट भेजा गया है।। प्रदेश ई-नगरपालिका पोर्टल में हुआ बदलाव मध्य प्रदेश में ई-नगरपालिका पोर्टल को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। इस व्यवस्था के बाद अब नई प्रॉपर्टी पोर्टल पर दर्ज करने और प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने को लेकर व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ई-नगरपालिका पोर्टल पर दर्ज सम्पत्तियों के स्व-निर्धारण के लिये आवेदक ई-नगरपालिका पोर्टल पर हर वित्तीय वर्ष के लिये अपनी सम्पत्ति की जानकारी ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकेगा। कार्यवाही आवेदन प्राप्त होने के 7 दिन के भीतर करना जरूरी होगा। 16 सितंबर से MP में एक्टिव होगा मानसून का नया सिस्टम मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन से तेज बारिश का दौर थमा हुआ है। शनिवार को ग्वालियर चंबल और जबलपुर संभाग के 10 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 सितंबर से एमपी में मानसून का नया सिस्टम एक्टिव होगा। एमपी अब तक सामान्य से 17 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के चलते ग्वालियर समेत 15 जिले बाढ़ की चपेट में रहे। ग्वालियर का डबरा कस्बा और सेकरा गांव टॉपू में तब्दील हो गया था।