भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में भी ऑरेंज अलर्ट का जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है बदरी पुरी में देर रात से बारिश तो नील कंठ पर्वत छेत्र सहित नर नारायण पर्वत सतोपन्थ छेत्र सहित आस पास की चोटियों में लगातार बर्फबारी हो रही हैबारिश और बर्फबारी होने से धाम में कोहरे के साथ शीत लहर आई सर्द हवाओं का सितम जारी है यहां नील कंठ छेत्र से आने वाली ऋषि गंगा तक भारी बारिश से उफान पर है बावजूद इसके बद्रीनाथ धाम के बामणी गांव में मां नन्दा को समर्पित नन्दा अष्टमी मेले में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट पर मां नन्दा के प्रति बामणी गांव के ग्रामीणों की अगाध श्रद्धा भक्ति और आस्था भारी पड़ती नजर आई है उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए प्रदेश के 11 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के मद्देनजर देहरादून नैनीताल चंपावत व बागेश्वर के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि देहरादून पौड़ी हरिद्वार नैनीताल चंपावत बागेश्वर यूएसनगर के लिए रेड अलर्ट जबकि उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून की इंदिरा मार्केट के री-डेवेलपमेंट का काम पूरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है ऐसे में यहां दुकान चलाने वाले करीब 600 व्यापारी मंझधार में फंस गए हैं दरअसल इंदिरा मार्केट की दुकानों को तोड़ने में तो प्रशासन ने खूब तेजी दिखाई लेकिन नई बिल्डिंग का निर्माण महज 2 फ़ीसदी काम होने के बाद ही ठप हो गया अब नई बिल्डिंग में दुकान मिलने का इंतजार कर रहे व्यापारियों की परेशानियां बढ़ गई हैं देहरादून ऑटो शेयर यानी विक्रम वाहनों की सवारी क्षमता पर आरटीओ अब लगाम कसने की तैयारी में है आपको बता दें कि विक्रम में चालक के साथ पहले दो सवारियां बैठाई जाती थी जिस पर आरटीओ ने लगाम कसते हुए अब चालक के साथ वाली सीट को हटाने के निर्देश दे दिए हैं इस बात को लेकर आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने कहा कि विक्रमों की मूल क्षमता 6+1 है लेकिन वर्ष 2016 में एक सर्टिफिकेट में कहा गया था कि कुछ विक्रम 8 सीटर हो सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि अब हाईकोर्ट की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि विक्रमों को क्षमता 6+1 रहेगी जिसे देखते हुए विक्रम चालक के साथ की सीट को हटवाकर वहां पर जाली लगाई जा रही है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तराखंड द्वारा हिंदुस्तान में पहलीबार आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी की कथा का आयोजन किया जा रहा है। न्याय के देवता भगवान चित्रगुप्त जी की यह कथा देवनगरी ऋषिकेश में गंगा तट पर स्थित परमार्थ निकेतन में आयोजित होगी । यह कथा 15 सितंबर 2024 को शुबह 09 बजे से प्रारंभ होगी।कथा से पूर्व पूरे देश से आ रहे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय की अध्यक्षता में आहूत है जिसे कबीर चौरा आश्रम में 14 सितंबर को किया जाएगा काशीपुर के देवीपुर में देवी जागरण के दौरान दीवार गिरने से दो साल के मासूम सहित दर्जन भर महिलाएं घायल हो गई। सभी को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिसमे चार महिलाओं की हालत गम्भीर होने पर उन्हें रैफर कर दिया गया। घटना आज सुबह लगभग 5 बजे की है। खड़कपुर देवीपुरा में अशोक कुमार तोमर के यहां देवी जागरण का आयोजन था। इस दौरान टेंट की रस्सी को छत की दीवार से बांध दिया गया। आज सुबह जब आरती की तैयारी चल रही थी कि तभी तेज बारिश व हवा से टेंट हिलने लगा जिससे जीर्ण शीर्ण हालत में छत की दीवार नीचे आ गिरी