Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Sep-2024

मध्य प्रदेश में किले की दीवार ढही 9 लोग दबे... 2 शव निकाले दतिया अंचल में हो लगातार हो रही बारिश से राजगढ़ किले की दीवार ढह गई। दीवार ढहने से 9 लोग दब गए। आसपास के लोगों ने 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने दो शवों को निकाला है। अन्य लोगों को निकालने का प्रयास रेस्क्यू टीम कर रही है। महाकाल मंदिर के निर्माण पूरा होने से भक्तों को मिलेगी सुविधा उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशी की खबर है. कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिये है. उज्जैन में देश के विभिन्न इलाकों से लोग सालों भर दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं. महाकालेश्वर मंदिर के निर्माण कार्य पूरा होने से श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी. उज्जैन में भारी बारिश शिप्रा नदी का पुल डूबा मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. शिप्रा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. घाट से लेकर सड़क तक पर पानी आ गया है. पानी में शिप्रा नदी का छोटा पुल डूब गया है. पुलिस ने रास्ते पर बैरिकेडिंग कर आवागमन बंद कर दिया है. नई परिसीमन से राजनीतिक दलों को फायदा या नुकसान? मध्य प्रदेश सरकार ने नये सिरे से जिलों और संभागों की सीमाओं को तय करने का आदेश जारी किया है. परिसीमन आयोग के गठन ने राजनीतिक दलों को भी चिंता में डाल दिया है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि नए परिसीमन से लोकसभा विधानसभा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।लोकसभा और विधानसभा सीटों का वजूद पुराने परिसीमन के आधार पर बरकरार रहेगा. सिंहस्थ के लिए बनी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक सिंहस्थ के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव सिंहस्थ के लिए बनी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में शामिल हुए. सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में बुजुर्ग यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शिप्रा नदी के आसपास पार्किंग की व्यवस्था रखी जाये. उन्होंने उज्जैन इंदौर मेट्रो परियोजना की कार्य प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली. इंदौर में 1015 किग्रा नकली घी जब्त सांची को कर रहे बदनाम इंदौर में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बुधवार को की गई बड़ी कार्रवाई में मल्हारगंज इलाके में 1015 किलोग्राम नकली सांची घी जब्त किया गया। यह नकली घी छोगालाल श्याम ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान से मिला जो इसे बेचने की तैयारी में थे। जब्त घी की कीमत छह लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। स्कूली छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने पर भड़का आक्रोश भोपाल जिले के बैरसिया थाना इलाके में दो-तीन स्कूली छात्राओं को कुछ मनचले लंबे समय से परेशान कर रहे थे। वे लोग बात नहीं करने पर अश्लील वीडियो में कांट-छांट (मार्फ) करके इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी भी दे रहे थे। मामला संज्ञान में आने पर बुधवार को हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव करते हुए मनचलों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं। एमपी में भारी बारिश 6 जिलों में रेड अलर्ट मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। भिंड मुरैना सागर दमोह और नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। स्कूल-कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी कर दी गई है। सीएम मोहन यादव ने बाढ़ से उपजे हालातों की समीक्षा के लिए अफसरों की आपात बैठक बुलाई है। गुरुवार को भी एमपी के 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट है। भोपाल हिट एंड रन केस: पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिट एंड रन का केस सामने आया है। यहां तेज रफ्तार कार ने मैनिट के छात्र को टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  लेकिन पुलिस 5 दिन बाद भी आरोपी का सुराग नहीं जुटा पाई। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद परिजनों ने हिट एंड रन का केस दर्ज किए जाने की मांग की है। 58 ट्रेनें सितंबर-अक्टूबर के लिए निरस्त भोपाल रेल मंडल के कई स्टेशनों से गुजरने वाली 58 ट्रेनों को सितंबर और अक्टूबर में निरस्त किया गया है। 18 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं। 2 ट्रेनें आंशिक निरस्त हुई हैं। बता दें भोपाल रेल मंडल के से प्रतिदिन 230 ट्रेनें रोजाना गुजरती हैं