प्रदेश के 47 जिलों के गांवों की बदलेगी तस्वीर मध्य प्रदेश में 47 जिलों के जनजातीय गांवों की सूरत बदलेगी. जनजातीय गांवों में सड़क शिक्षा बिजली पानी सहित अनेक तरह के विकास कार्य किए जाएंगे. 7 हजार 307 जनजातीय गांवों का चयन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत हुआ है. गांवों में पेयजल सुविधाओं की बेहतरी के लिए पाइपलाइन विस्तार पानी की टंकी निर्माण आदि काम किए जा रहे है। मध्य प्रदेश के तीन जिलों में बाढ़ के हालात मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में 3 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। बालाघाट और मंडला जिले में बाढ़ में फंसे कई लोगों को रेस्क्यू किया गया। सिवनी में आज 12th क्लास तक सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मध्य प्रदेश में डेंगू फैलने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करके आरोप लगाया गया है कि नगरीय निकायों की लापरवाही के चलते राज्य में डेंगू तेजी से फैल रहा है। इस मामले में कोर्ट ने स्वास्थ्य अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी। सनातन धर्म में शामिल उर्दू-फारसी के शब्दों को हटाने संत करेंगे मंथन सनातन धर्म में घुस आए इस्लामिक छाप शब्दों को हिंदुओं की पूजा साधना व उपासना पद्धति से निकालने तथा उनके स्थान पर संस्कृतनिष्ठ व हिंदी के शब्दों को प्रचलन में लाने का अभियान अब देशव्यापी हो चला है। इस शब्द शुद्धिकरण यज्ञ में सनातन धर्म के 13 अखाड़ों सप्त पुरियों तथा चारों कुंभ नगरियों के साधु-संत भी एकमत हो रहे हैं। श्री राम मंदिर निर्माण से सरकार को मिलेगा 400 करोड़ का GST श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के दौरान लगने वाली हर एक सामग्री का भुगतान कर दिया गया है। इससे सरकार को 400 करोड़ रुपये का जीएसटी मिलेगा। यह बात उन्होंने इंदौर में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कही थी। कार्यकारिणी में कैलाश विजयवर्गीय को मिली बड़ी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी विधायक दल की कार्यकारिणी गठित की है। डा. मोहन यादव को दल का नेता नियुक्त किया गया है जबकि ओमप्रकाश धुर्वे उप नेता और कैलाश विजयवर्गीय मुख्य सचेतक होंगे। कार्यकारिणी में 9 पदाधिकारी और 16 सदस्य शामिल हैं जिनमें 4 आदिवासी और 2 अनुसूचित जाति के विधायक भी शामिल हैं। बेसहारा गोवंश के लिए बनेंगे गो बिहार मध्यप्रदेश सरकार बेसहारा गोवंश के लिए गो वन्य विहार बनाने जा रही है। ये वन्य विहार जिलों में उपलब्ध सरकारी जमीन पर बनाए जाएंगे। पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री लखन पटेल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में 22 जगह गो वन्य विहार बना रहे हैं। बड़े वन्य विहारों में 20000 गोवंश को रखने की व्यवस्था हो सकेगी। PM के जन्मदिन से MP में शुरू होगा स्वच्छता पखवाड़ा पीएम मोदी के जन्मदिन से मध्य प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्क्षता में कैबिनेट ने मुहर लगाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान में सरकार जनभागीदारी को प्रोत्साहित करेगी. लोगों को श्रमदान और स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जायेगा। किसानों की समस्या के साथ दिल्ली दौरे पर CM मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को दिल्ली दौरे पर हैं। वहां गेहूं और सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर केंद्र के अफसरों संग बैठक करेंगे। एमपी गेहूं और सोयाबीन के उत्पादन में अग्रणी राज्य है लेकिन इनकी उचित कीमत के लिए किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे सीएम का दौरा काफी अहम हो सकता है। पंचायतों और नगरीय निकायों में उपचुनाव मध्य प्रदेश में बुधवार 11 सितंबर को पंचायत और नगरीय निकायों की रिक्त सीटों में उपचुनाव हो रहे हैं। इंदौर अनूपपुर और मैहर समेत कई जिलों में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। मैहर के वार्ड-2 में पार्षद के निधन के चलते उपचुनाव कराना पड़ा। इसी तरह इंदौर के वार्ड-83 में भी मतदान जारी है।