Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Sep-2024

शहर वासियों की मांग पर एक बार फिर पुलिस ने शहर में बाहर से आकर काम कर रहे लोगों का सत्यापन करना शुरू किया है। इसके अलावा शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कवायद भी शुरू की है। इसी कड़ी में आज वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार और त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल की टीम ने रेलवे रोड घाट रोड मुखर्जी चौक पर नगर निगम के सहयोग से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की ओर से पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए गए। देहरादून के गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की एमडी स्वाति भदौरिया ने शिरकत की। इस दौरान तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया वही बच्चों को कृमि नाशक दवाइयां का सेवन कराया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बार एसोसिएशन के भवन का शिलान्यास किया कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं सचिव राजवीर सिंह बिष्ट के साथ भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे । उत्तराखंड बीजेपी ने अपने सदस्यता अभियान को और अधिक तेज कर दिया है। पार्टी ने प्रदेश में बीजेपी के नए सदस्यों को जोड़ने के लिए पार्टी मुख्यालय देहरादून में पोस्टर की लॉन्चिंग की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पोस्टर लॉन्च कर सभी से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की। पोस्टर में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियां को अंकित किया गया है। आपको बता दें कि 3 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पार्टी की सदस्यता लेने के बाद सदस्यता अभियान शुरू किया गया। हिमालय दिवस के अवसर पर वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान में कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला में जलवायु परिवर्तन प्राकृतिक आपदाओं और हिमालय के इको सिस्टम पर मंथन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टी.एन. सिंह ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा देश भर के प्रख्यात भूवैज्ञानिक पर्यावरणविद के साथ ही उत्तराखण्ड सरकार और हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने भाग लियां कार्यशाला की प्रसतावना प्रस्तुत करते हुये संस्थान के निदेशक प्रो० एम०जी० ठक्कर ने संस्थान द्वारा हिमालय के संरक्षण की दिशा में किये गये कार्य का विस्तृत विवरण दियां ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला कठूड़ गांव का है जहां देर श्याम एक गुलदार खंडहर घर के अंदर घुस गया जिसे देखकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीण आलोक चारु ने बताया कि इन दिनों उनके गांव के आसपास लगातार गुलदार दिखाई दे रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पहले ही विभाग को दी जा चुकी थी वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को देर रात 1:30 बजे की करीबन पिंजरे में कैद कर लिया। डोईवाला कोतवाली के भानियावाला में जॉली ग्रांट निवासी अनुराग गोयल व उनके साथियों पर गुंडों ने कट्टेकी मदद से तीन फायर किए हालांकि शातिर द्वारा किये गए तीनो फायर मिस हो गए ओर पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। जिसके बाद पीड़ित द्वारा डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी गयी।