Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Sep-2024

#vineshphogat के फैसले से चाचा का सपना टूटा | EMS TV 10- SEP-2024 विनेश फोगाट के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चाचा महावीर फोगाट ने कहा है कि विनेश ने ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें 2028 ओलंपिक में हिस्सा लेना चाहिए। स्वर्ण पदक मेरा सपना है वह तो नहीं मिला लेकिन भारत के लोगों ने विनेश को बहुत प्यार दिया। लोगों को उससे स्वर्ण पदक की उम्मीद थी जिस कारण लोगों को दुख हुआ। विनेश ने जो ये राजनीति में आने का फैसला लिया है उससे मैं दुखी हूं। अगर वह यह फैसला 2028 ओलंपिक के बाद लेती तो बढ़िया होता। #olympics #election2024 #vineshphogat