Chhattisgarh - महिला अत्याचार के खिलाफ महिला कांग्रेस का हल्ला बोल | EMS TV 10-SEP-2024 #chhattisgarhnews #chhatisgarhdjindia #cgnews प्रदेश में लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अपराध के विरोध में आज महिला कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी के नेतृत्व महिला सुरक्षा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के बंगले का घेराव किया. प्रदर्शन में प्रदेश भर की बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस और कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. कोरबा जनपद के ग्राम पंचायत मोहानारा के ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुचकर सरकारी राशन नही दिए जाने की शिकायत की है ग्रामीणों ने बताया कि सोसायटी से खाद्यान्न योजना के तहत राशन मिलता था जो कि अब पिछले 6 महीनों से राशन नही मिल रहा है सोसायटी संचालक से पूछने पर गोदाम से ही आबंटन नही आना बताकर हर महीने लौटा दिया जाता है. कोरिया जिले से चयनित दर्शनार्थियों को आज कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने श्री रामलला अयोध्या दर्शन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर ने रवाना करने के पूर्व नारियल फोड़ अगरबत्ती जलाया और बस में बैठे दर्शनार्थियों से एक एक कर बात कर स्वास्थ्य सहित अन्य कुशलक्षेम पूंछा इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। नए शिक्षण सत्र की शुरुआत हुए 3 महीना हो गया हैं इसके बाद भी धमतरी जिले के अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है. ग्राम जोरातराई के हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन शिक्षकों की कमी बनी हुई है ऐसे में जल्द शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर पालकों ने स्कूल में ताला जड़ने की चेतावनी प्रशासन को दी है. फिलहाल प्रशासन का कहना है कि शिक्षकों की कभी दूर करने प्रयास किया जा रहा है. राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पुजारी पार्क के सामने स्थित सिहावा मोटर्स के पास कई दिनों से बंद ओर खराब पड़ी ऑल्टो कार में संदिग्ध हालात में अज्ञात महिला की लाश बरामद की गई है। महिला देखने में अर्धविक्षिप्त लग रही है। पिछले कुछ दिनों से इसी क्षेत्र में घुमती रहती थी। मृतका के पास कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली है जिससे उसकी पहचान हो सकें। एसआई भर्ती का परिणाम जारी करने के लिए अभ्यर्थी का अनोखे तरीके से विरोध-प्रदर्शन का क्रम जारी है. मंगलवार को बरसते पानी में भी अभ्यर्थियों ने राजेंद्र पार्क दुर्ग से रायपुर स्थित धरना स्थल तुता तक 50 किमी की दौड़ लगाई. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 90 दिन के भीतर प्रक्रिया शुरू कर परिणाम जारी करने का आदेश दिया था. 9 सितंबर को 90 दिन की समयावधि खत्म हो जाने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किया गया है #chhattisgarhnews #chhatisgarhdjindia #cgnews #madhyapradesh