Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Sep-2024

MP Evening News - पटरी पर फंसा ट्रैक्टर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में सोमवार (9 सितंबर) को ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय पटरी पर फंस गया। इससे सोमनाथ एक्सप्रेस और दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन रोकनी पड़ गईं। एक ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद दूसरी ट्रेन के लोको पायलट को अलर्ट करने के लिए ट्रैक पर एक किलोमीटर पहले पटाखे चलाए। मैगी नूडल्स में निकले जिंदा कीड़े जबलपुर के कटंगी की एक किराना दुकान से खरीदी गई मैगी नूडल्स में जिंदा कीड़े निकले हैं। मैगी नूडल्स के पैकेट पर पैकेजिंग डेट मई 2024 और इसकी एक्सपाइरी डेट जनवरी 2025 दर्ज है। कस्टमर ने इसकी शिकायत नेशनल कंज्यूमर फोरम में की है। MP मानसून अपडेट-4 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहेगा। भोपाल के कुछ इलाकों में सुबह बूंदाबांदी के बाद तेज धूप निकली है। वहीं शाजापुर में आधे घंटे जमकर पानी गिरा। बाइक समेत नदी में बहा पूरा परिवार मंदसौर के नाहरगढ़ में शिवना नदी पर बने बिल्लोद पुल को पार करते समय बाइक सवार दंपती और दो बच्चे नदी में बह गए। इनमें एक बच्चे की उम्र महज 4 महीने थी। इन्हें बचाने दो युवक कूदे तो वे भी डूब गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह एक बच्ची और एक युवक को बचा लिया ह डॉक्टर ने साथियों के साथ फावड़े-डंडे से पीटा भोपाल में एक डॉक्टर ने अपने भाई और स्टाफ के साथ मिलकर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने मामूली विवाद में युवक को फावड़े से पीटा। बीच-बचाव करने पहुंची युवक की सास पत्नी और भाई से भी मारपीट की। महिला चीखती रही और हमलावर उन्हें पीटते रहे।