धमतरी में मोमोज खाने से आधा दर्जन लोग बीमार हो गए हैं सभी लोगों को इलाज के लिए धमतरी शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज जारी है वही फूड एवं सेफ्टी विभाग ने मोमोज बनाने वाले के घर दबिश देकर मोमोज सहित अन्य सामग्रियों को जब्त कर सैंपल लेकर जांच लिए भेजा है तीजा मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के निवास में स्थापित भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। उन्होंने तीजा मिलन समारोह में उपस्थित माता बहनों को तीजा की शुभकामनाएं दीं। राजस्व मंत्री श्री वर्मा को इस अच्छे आयोजन के लिए बधाई दी। बस्तर संभाग के बड़े भाग में जमकर बरसात हो रही है। बरसात का सर्वाधिक बुरा प्रभाव संभाग के सुकमा जिले में देखने को मिला है जहां कई गांवों का संपर्क जिला एवं विकासखंड मुख्यालयों से कट गया है। नेशनल हाईवे -30 समेत कई प्रमुख मार्गों के पुल पुलियों के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है। इस वजह से यात्री बसें एवं अन्य वाहन जगह जगह फंसे हुए हैं। दो दर्जन से ज्यादा कच्चे मकान ढह गए हैं। राहुल गांधी के देश में बेरोज़गारी वाले बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी सत्ता के लालच में किस हद तक जा सकते हैं बार-बार परिलक्षित हुआ हैंदुनिया में भारत को बदनाम करना कांग्रेस की नीति रही हैंये उसी का प्रदर्शन कर रहे हैंदस सालों में देश ने जो तरक़्क़ी की हैं वो राहुल गांधी से देखा नहीं जाताक्योंकि इनका विकास से कोई लेना देना नहीं हैं नक्सलवाद को लेकर दीपक बैज के बयान पर उपमुख्यमंत्री साव ने किया पलटवार उन्होंने कहा कि बार बार प्रमाणित हुआ हैंकांग्रेस पार्टी की नीति क्या हैं जो देश की सेना की कार्यवाही और सुरक्षा बलों के कार्यवाही पर प्रश्न उठाए भ्रम फैलाना और झूठ बोलना कांग्रेस पार्टी की नीति हो गई हैं इसमें दीपक बैज पारंगत हो गये हैंइसलिए इस तरह के बयानबाजी कर रहे हैं स्काईवॉक को लेकर उपमुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्काईवॉक को लेकर उच्च स्तर पर निर्णय लिया था कि आगे बढ़ेंगेउसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैं चार हजार से CRPF के जवानों को भेजा जाएगा बस्तर इसको लेकर उप मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार पीएम के नेतृत्व में देश को आतंकवाद नक्सलवाद अलगाववाद से मुक्त करने के लिए ठोस नियम बना कर चल रही हैंइस दिशा में सरकार प्रतिबद्ध हैं