Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Sep-2024

उज्जैन में BJP नेता के भाई ने संत को निर्वस्त्र कर पीटा उज्जैन में त्यागी महाराज के आश्रम जा रहे एक संत को बीजेपी नेता सुल्तान सिंह शेखावत के छोटे भाई ने शराब के नशे में पीटा है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.दोनों आरोपियों ने शराब के नशे में गोपाल दास महाराज के साथ मारपीट की और शराब के लिए पैसे मांगे. जब गोपाल दास महाराज ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी. एमपी में बन रहा है मालदीव पर्यटकों का उत्साह बढ़ा मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर्यटन के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रही है। मैहर और शहडोल जिले की सीमा पर मौजूद सरसी टापू का इसका जीता जागता उदहरण है। बाणसागर बांध के बीचो-बीच स्थित इस सरसी टॉपू को हनुमंतिया की तर्ज पर विकसित किया जाना है। रिजॉर्ट का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला रविवार को इसी का निरीक्षण करने सरसी टापू पहुंचे थे। जल्द ही सरसी टापू मध्य प्रदेश में पर्यटन का नया डेस्टिनेशन उपलब्ध होगा। इंदौर में सुधा मूर्ति ने सुनाए जीवन के रोचक किस्से विख्यात लेखिका समाजसेवी और उद्योगपत्नी सुधा मूर्ति ने डेली कॉलेज ऑडिटोरियम में अपने विचार साझा किए है. उन्होंने अपने जीवन के सफर इंजीनियरिंग कॉलेज में अकेली लड़की होने के अनुभव लेखिका बनने और पारिवारिक जीवन के संतुलन की बातों को बड़े ही प्रेरणादायक तरीके से साझा किया है। सड़क पर गड्ढे से आस्था को चोट लोगों का हंगामा मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क पर गड्ढे होने से आस्था को चोट पहुंची है। दरअसल शहर में बनी सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए जा रही थी। लोगों ने 2 घंटे तक जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने खंडित मूर्ति को विसर्जित कराने का इंतजाम कर उनकी सभी मांगों पर एक्शन लेने का आश्वासन दिया। मध्यप्रदेश में 14733 करोड़ का बिजली बिल बकाया मध्यप्रदेश में 14 हजार 733 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है। इसमें सबसे ज्यादा ग्वालियर और दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल बकाएदारों की लिस्ट में है। प्रदेश में बिजली कंपनियों के 14 हजार 733 करोड़ रुपये बकाया हैं। इसमें सबसे ज्यादा ग्वालियर क्षेत्र पर बकाया है। इंजीनियरिंग और डॉक्टरी की फीस भरेगी सरकार रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव खंडवा के खालवा में जनजातीय छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह को संबोधित किया। सीएम ने कहा आकांक्षा योजना के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जैसे- जेईई नीट एम्स और क्लैट के लिए फ्री कोचिंग फैसिलिटी प्रदान की जा रही है। इन्दौर उज्जैन देवास बनेंगे मेट्रोपोलिटन सिटी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने इंदौर उज्जैन धार और देवास को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की घोषणा की। साथ ही कहा सिंहस्थ से पहले इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी। लाड़ली बहनों के खाते में आज आएंगे 1200 रुपये मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज सोमवार 9 सितंबर को सागर जिले के बीना से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में 16वीं ट्रांसफर करेंगे. इसे लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार लाड़ली बहन योजना के माध्यम से उनके खाते में हर महीने 1250 रुपये भेजती है. भोपाल में हत्याकांड के इनामी बदमाश ने मारी गोली मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फायरिंग से सनसनी मच गयी. हमलावर ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी ओवर टेक कर युवक को गोली मार दी. गोली युवक के कमर में लगी. घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं. राघोगढ़ में बाप-बेटे की हत्या पर भड़के दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघोगढ़ में पिता-पुत्र की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की मांग की है. उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं और आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.