क्षेत्रीय
शनिवार को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व था । गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के अवसर पर घर-घर में भगवान गणेश की स्थापना की हुई । विघ्नहर्ता विघ्न विनाशक भगवान गणेश का ये उत्सव राजधानी भोपाल समेत प्रदेश और देश में पूरे हर्षोल्लाह के साथ मनाया जा रहा है इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के बीजेपी हेड क्वार्टर में भी भगवान गणेश की स्थापना की गई जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की उपस्थिति में भगवान गणेश की पूरे विधि विधान के साथ स्थापना हुई । इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सभी को गणेश उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।