Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Sep-2024

सीहोर का चिन्तामण गणेश मंदिर में चिन्तामण सिद्ध भगवान गणेश की देश में चार स्वयं भू-प्रतिमाएं हैं। इनमें से एक रणथंभौर सवाई माधोपुर राजस्थान दूसरी उज्जैन स्थित अवन्तिका तीसरी गुजरात में सिद्धपुर और चौथी सीहोर में चिंतामन गणेश मंदिर में विराजित हैं। यहां साल भर लाखों श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने आते हैं। जब हमारे ईएमएस टीवी के समवनदाता राहुल मालवीय ने मंदिर के पुजारी से बात की तो उन्होंने बताया की यहां पपर हजारों की जनसंख्या में शृद्धालु आते है. इतिहासविदों के अनुसार मंदिर का जीर्णाेद्धार एवं सभा मंडप का निर्माण बाजीराव पेशवा प्रथम ने करवाया था। उन्होंने चिंतामन गणेश मंदिर का इतिहास भी बताया। गणेशोत्सव में गणेश प्रतिदिन रूप बदलेंगे। भगवान का नित्य नया श्रंगार किया जाएगा।