बड़ी माता मंदिर की दानपेटी में फिर निकला सोने का मंगलसूत्र शहर की नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार में इन दिनों माता के मंदिर का नवनिर्माण कार्य चल रहा हैं। जिसमे भक्त गण बढ़-चढ़ दान दे रहे है...कुछ मुक्त हस्तो से दान दे रहें हैं और कुछ गुप्त दान दे रहे हैं। कुछ दानपेटी में गुप्त राशि या साम्रगी माता जी को भेंट करते हैं....इसी क्रम में बीते रोज मन्दिर की हर माह खुलने वाली दान पेटी जब खोली गई तो...किसी माता के भक्त द्वारा दानपेटी में डाला गया सोने का मंगल सूत्र निकला। बता दे कि पिछले वर्ष भी किसी माता भक्त ने लगभग 5 तोले से भी अधिक का सोने का हार मन्दिर की दानपेटी में भेंट किया था। मामूली बात पर निगम सफाईकर्मी पर हमला मामला दर्ज नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड से गीला व सूखा कचरा संग्रहण करने हेतु कचरा वाहन वार्डों में पहुंचाकर सफाई मित्रों के माध्यम से नगरीय निकाय क्षेत्र का कचरा संग्रहित किया जाता है। इसी क्रम में आज सफाई मित्र वार्ड नं 32 सिंधी मोहल्ला पहुंचे थे। इसी दौरान प्रत्येक घरों से कचरा संग्रहित करते समय सफाई मित्र के द्वारा युवक से गीला व सूखा कचरा अलग अलग करने के लिए कहा गया लेकिन आक्रोशित युवक विराट भारद्वाज ने सफाई मित्र पवन उर्फ सल्लू थनेसर को जातिसूचक शब्द कहते व गाली गलौच करते हुए उसके ऊपर नुकीली वस्तु से हमला कर उसे घायल कर दिया ।जिसके बाद सभी सफाई कर्मीवार्ड दरोगा व अन्य कर्मचारी कोतवाली थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए शिकायती आवेदन पत्र सौंपा..फिलहाल पुलिस ने मारपीट व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बप्पा के स्वागत की तैयारियां जोरो पर बाजारों में उमड़ा जनसैलाब शहर में गणेश उत्सव की धूमधाम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। कल 7 सितंबर शनिवार से गणेश उत्सव की शुरुआत के साथ ही बप्पा के स्वागत को लेकर जिले में भारी उत्साह देखा जा रहा है। शहर के बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है गणेश उत्सव के लिए मंडलों द्वारा जगह-जगह पंडाल लगाने का काम तेजी से चल रहा है। हर गली-मोहल्ले में बप्पा के आगमन की तैयारियों ने एक अलग ही माहौल बना दिया है। शहर के प्रमुख बाजार बुधवारी इतवारी मोहबे मार्कट तिलक मार्कट गोलगंज समेत अन्य जगहों में खूबसूरत और रंग-बिरंगी सजावटी सामग्रियों की भरमार है दुकानदारों ने आकर्षक सजावट के सामान फूल-मालाएं मूर्तियों के लिए चूड़ा-पट्टी और अन्य पूजन सामग्री की विशेष व्यवस्था की है। खरीदारी के लिए महिलाओं और बच्चों की भारी भीड़ देखी जा रही है जो उत्सव की तैयारी में जुटे हैं इसके अलावा शहर के कलाकार भी गणेश प्रतिमाओं को तैयार करने में व्यस्त हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव: वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में इजाफा पिछले एक सप्ताह से जिले सहित शहरी क्षेत्रों में तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें बीमारियों की रोकथाम के लिए कई स्तरों पर काम कर रही हैं लेकिन इसके बावजूद बीमारियों का प्रसार बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल में दवाइयों और पर्ची केंद्र पर मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में भी बुखार सर्दी-खांसी और गले में दर्द से पीड़ित मरीजों की भीड़ लगी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ जाता है। अचानक तेज धूप के बाद बारिश और फिर उमस भरा मौसम स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का कारण बन रहा है जिससे वायरल इंफेक्शन का खतरा और बढ़ जाता है। मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत कल ग्रामीणों से रूबरू होंगे सांसद छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू कल यानी 7 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री साहू सुबह 11.30 बजे ग्राम सिहोरा मडका में मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्या का निराकरण करेंगे सांसद विवेक बंटी साहू इस दौरान राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे और सड़कबाउंड्री वॉल का लोकार्पण करेंगे और सदस्यता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे। 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक चलाया जायेगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को उन्हें श्रध्दांजलि देने के लिये स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसकी शुरूआत के तौर पर 2017 से ही स्वच्छता ही सेवा का पखवाड़ा मनाया जा रहा है ताकि स्वच्छता के लिये स्वैच्छिकता और सामूहिक कार्रवाई को मजबूत किया जा सके। इस वर्ष हम स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं। इस उपलब्धि का सम्मान करने के लिये स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान जिले में भी अब 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ और 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ मनाया जायेगा। तीज विसर्जन को लेकर निगम ने कुंड में कि साफ सफाई हरियाली तीज के पूजन के उपरांत विसर्जन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन स्थानीय छोटा तालाब में उपस्थित होते हैं। विगत दिनों निगम महापौर विक्रम अहके एवं निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा छोटा तालाब स्थित कुंड की सफाई एवं पुताई के निर्देश दिए थे जिसके पालन में विसर्जन हेतु नगर निगम द्वारा सुंदर व्यवस्था बनाई गई। इसके साथ ही तालाब परिसर की साफ सफाई भी कराई गई। जिससे कुंड शोभमाना प्रतीत हो रहा है। आयशर और स्कूटी की भिड़ंत युवक की मौत उमरानाला चौकी अंतर्गत शुक्रवार शाम चिखली के के पास सड़क दुर्घटना में आयशर और स्कूटी की भिड़त हो गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि आस पास खड़े लोगों की चीख निकल गई। हालांकि पुलिस ने आयशर ट्रक को चौकी परिसर में खड़ा करवा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार तारा कालोनी का निवासी बताया जा रहा है। मृतक की शिनाख्त अब तक नही हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।