Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Sep-2024

जिले के बैहर थाना क्षेत्र के परसाटोला चिचरंगपुर जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 14 लाख रुपये की इनामी हार्डकोर महिला नक्सली साजंती को गिरफ्तार किया गया। साजंती जो कान्हा भोरमदेव डिवीजन के खटिया मोचा दलम की सदस्य है के पास से पिस्टल और कुल्हाड़ी बरामद की गई। यह मुठभेड़ 5 सितंबर की रात को हुई। पुलिस के अनुसार साजंती के साथ एक अन्य नक्सली भी था जो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। जिले में 6 सितंबर को भादों मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरितालिका तीज पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सुहागन महिलाओं ने पति की दीर्घायु और परिवार की समृद्धि के लिए तथा कुंवारी कन्याओं ने मनचाहा वर पाने के लिए शिव पार्वती और गणेश की पूजा की। व्रतधारी महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर शिवलिंग और गौरी-गणेश का पूजन किया। रातभर भजन-कीर्तन के बाद 7 सितंबर को नदी-तालाब में फुलेरा विसर्जन कर उपवास खोला गया। बालाघाट में भाजपा के सदस्यता महाअभियान के तहत 1 से 5 सितंबर तक करीब 10 हजार नए सदस्य बनाए गए। यह अभियान शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर चलाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से लोगों को सदस्यता दी जा रही है जिसमें पार्टी की विचारधारा और सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए लोग जुड़ रहे हैं। पेपर लीक पर कड़ा कानून व छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर कैम्पस चलो अभियान के तहत ६ सितंबर को शिवम् शर्मा द्वारा एनएसयूआई के साथियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज बालाघाट में प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। एनएसयूआई जिला प्रभारी ऋषभ सहारे के नेतृत्व में कॉलेज का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्र संघ की मांग शीघ्र पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।