Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Sep-2024

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज पनागर थाना में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते दर्ज की गई है। राजेश वर्मा ने फेसबुक पोस्ट में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसे लेकर उनके समर्थकों में नाराजगी है। पुलिस ने आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जबलपुर की शहपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सहसन में रहने वाले छन्नू चक्रवर्ती एवं उसकी पत्नी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. छन्नू चक्रवर्ती द्वारा अपने हिस्से की कुछ भूमि अपनी छोटी बहू के नाम कर दी है इस बात को लेकर अन्य बेटे और बहू विवाद करते हैं. पीड़ित ने अपने बेटे द्वारा मारपीट किए जाने और आए दिन विवाद करने की शिकायत दर्ज कराई है। सामाजिक कार्यों में हमेशा संलग्न रहने वाली युवा संघर्ष समिति द्वारा बड़ी संख्या में एकत्र होकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए शहर की दलित बस्तियों में व्याप्त अनियमिताओं एवं महिला अत्याचारों से लेकर नशे के कारोबार तक लगाम लगाने की मांग की गई है. जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो युवा संघर्ष समिति के बैनर तले महिलाएं और बच्चे सड़कों पर उतरकर अपने स्तर पर समस्या सुलझाने का कार्य करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जबलपुर लोकायुत की टीम ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में भृत्य के पद पर कार्यरत राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा को 2 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्ताऱ किया हैं. लोकायुक्त इस कार्यवाही से विश्वविद्यालय में हड़कंप की स्तिथि निर्मित हो गई. शिकायकर्ता से आरोपी राजेंद्र ने 1500 सौ रुपये देने कि बात कही थीं. गुरुवार को लोकायुक्त ने शिकायकर्ता को रुपये देकर भेजे. जैसे ही शिकायत कर्ता ने आरोपी को रुपये दिए लोकायुत ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.