Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Sep-2024

मध्य प्रदेश के कपिल ने जूडो में देश को पहला मेडल दिलाया है. करंट से आंखों की 80% रोशनी गवाने के बाद अब पेरिस पैरालिपिक में वर्ल्ड नंबर वन बना है. मध्य प्रदेश के कपिल परमार ने ब्रांन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया । उन्होंने जूडो के मेस जे 1 कैटेगरी में ब्राजील के एलिटन डी ओलविएरा को महज 33 सेकंड में 10-0 से हराकर मेडल जीता है. पैराओलंपिक के इतिहास में भारत में जूडो में पहली बार कई मेडल जीते हैं कपिल मध्य प्रदेश राज्य जूडो अकादमी भोपाल के प्लेयर है मूलत सीहोर के गांव मुरली के हैं चार भाई बहनों में सबसे छोटे हैं.उनके पिता टैक्सी ड्राइवर थे और अब गांव में पशुपालन करते हैं कपिल 2019 से 2012 तक पहलवानी करते थे पर 2012 में करंट से आंखों की पर रोशनी चली गई सिर्फ 20% लौट पाई कुश्ती छोड़ना पड़ी 2017 में ब्लाइड जूडो ज्वाइन किया 2019 से 14 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 12 मेडल जीते इनमें से 8 गोल्ड है.