सागर में 2016 से लापता मान सिंह पटेल के गुमशुदगी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक नई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है। इस नई SIT ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिसमें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम भी शामिल है। यह एफआईआर 23 अगस्त 2024 को दर्ज की गई थी और इसकी जानकारी शुक्रवार को सार्वजनिक हुई है। मान सिंह पटेल की गुमशुदगी के मामले में उनके बेटे सीताराम ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह राजपूत और उनके सहयोगियों ने जमीन विवाद को लेकर उनके पिता को गायब कराया। शुरुआती तौर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। सुप्रीम कोर्ट ने पहले की SIT की जांच को असंतोषजनक मानते हुए नई SIT गठित करने के निर्देश दिए और इसमें अन्य राज्यों के सीनियर आईपीएस अफसरों को शामिल करने का आदेश दिया है।