बालाघाट जिले के बैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र के परसाटोला चिचरंगपुर के जंगल क्षेत्र में पुलिस व नक्सली मुठभेड़ में हॉक फोर्स द्वारा 14 लाख रूपये की ईनामी हार्डकोर महिला नक्सली साजंती पति गणेश ३२ वर्ष निवासी नैनगुडा चौकी कासनपुर थाना कोटमी जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला नक्सली के पास से पिस्टल मय मैगजीन कुल्हाड़ी जब्त किया गया है। महिला नक्सली कान्हा भोरमदेव डिवीजन के खटिया मोचा दलम की एरिया कमेटी सदस्य है। इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परसाटोला चिचरंगपुर जंगल क्षेत्र में केबी डिवीजन के नक्सलियों के एक समूह की उपस्थिति की सूचना के आधार पर हॉक फोर्स स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा ५ सितम्बर को इस क्षेत्र में सर्चिग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पकड़ी गई नक्सली साजंती वर्ष २०११ में नक्सल संगठन में भर्ती हुई थी तथा वर्ष २०१६ में एमएमसी जोन में केबी डिवीजन अंतर्गत खटिया मोचा दलम की सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य रही थी। उक्त महिला नक्सली पर मध्यप्र