Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Sep-2024

लाचार मरीज.. लूट-खसोट शहर में चल रहा निजी अस्पतालों का कारोबार... शहर में इन दिनों मानो निजी अस्पतालो कि बाढ़ सी आ गई है । निजी अस्पताल के संचालक नियमों को ताक में रखकर खुलेआम अस्पताल चला कर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। यह पूरा खेल स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे धड़ल्ले से जारी है। लेक़िन प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए है । या मानो कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हो। शहर के हर गली कूचों में आपको एक शटर के अंदर नियम विरुद्ध निजी क्लीनिक देखने को मिल जाएंगे । न ही इनके पास फायर एनओसी है। न ही इनके बेसमेंट है और न ही पार्किंग उसके बाद इन्हें स्वास्थ्य विभाग ने किस तरह अस्पताल खोलने की अनुमति दी है यह समझ से परे है । बता दे कि बीते कुछ माह पूर्व भी परासिया रोड में स्थित मानवता हॉस्पिटल में गलत इलाज के चलते एक मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। कुछ दिनों तक यह मामला सुर्खियों में रहने के बाद भी कागजों में कार्यवाही करते हुए ठंडे बस्ते में चल गया। ऐसा ही एक मिली जुला कृष्ण हॉस्पिटल जो कि लाल बाग में स्थित है । यहां भी निजी एम्बुलेंस के संचालकों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को बहला फुसला कर इस हॉस्पिटल में भर्ती कराने का कार्य इन दिनों जोरो पर है । जब इस मामले में सीएमएचओ एन के शास्त्री से बात की गई तो उन्होंने हमेशा की तरह रटारटाया जबाब देते हुए कहा कि जल्द टीम गठित कर कार्यवाही की जावेगी। अब देखना होगा कि क्या बेलगाम हो चुके निजी अस्पतालो में कार्यवाही होती है। या हमेशा की तरह मामला ठंडे बस्ते में जाता है। प्रेस एसोसिएशन के चुनाव संपन्न नवनिर्वाचित सदस्यों ने जताया आभार छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के चुनाव में सर्वसम्मति से सभी पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया एवं आरएस वर्मा ने निर्वाचन की घोषणा के बाद प्रमाण पत्र वितरित किए प्रेस एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र राय सचिव अविनाश सिंह बैस कोषाध्यक्ष आनंद सूर्यवंशी उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी और सहसचिव के लिए अनंत श्रीवास्तव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। सभी पदाधिकारियों ने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी संगठन के सदस्यों के द्वारा दी गई है वे सभी के सहयोग से मिलकर पत्रकारों के हित में काम करके निभाने का प्रयास करेंगे। कल नागपुर प्रवास पर रहेंगे सांसद बंटी विवेक साहू सांसद बंटी विवेक साहू 6 सितंबर को नागपुर प्रवास पर रहेंगे श्री साहू पूर्व नागपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवासी एवं प्रमुख कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे । सांसद श्री साहू सुबह नागपुर में 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक सामाजिक बंधुओं से मिलेंगे एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे सांसद श्री साहू विधायक कृष्णा जी खोपड़े के जनसंपर्क कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे अर्बन क्रेडिट सोसाइटी एवं संस्था के प्रमुख एवं समाज के प्रमुख नागरिक से चर्चा करेंगे भाजपा के मंडल अध्यक्षशहर अध्यक्ष सहित प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। सांसद बोले छिंदवाड़ा में 04 लाख नए सदस्य बनाएगी भाजपा गुरुवार शाम को भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से सांसद विवेक बंटी साहू और भाजपा जिलाध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये सदस्यता अभियान की जानकारी पत्रकारों से सांझा की। जिसमे उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा-पांडुरना लोकसभा क्षेत्र में लगभग 4 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। और छिंदवाड़ा जिले में साढ़े 3 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है । जिस किसी को भी भाजपा की सदस्यता लेना है वह जारी किए हुए नम्बर पर मिस्ड कॉल -8800002024 क्यूआर कोड रेफरल कोड चैटबॉथ नमो एप व पार्टी की वेबसाइट के माध्यम से ले सकते है । 100 सदस्य बनाने पर सक्रिय सदस्य बनने की पात्रता मिलेगी। सांसद विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष नप अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के लिए अलग से लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। भाजपा का सदस्यता अभियान छह वर्ष में एक बार चलाया जाता है। गर्ल्स कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस आज गर्ल्स कॉलेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक से केक कटवाकर की गई जिसमें सभी शिक्षकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार देकर उनका आभार व्यक्त किया और आशीर्वाद लिया कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। कुछ छात्राओं ने सॉन्ग गाया तो कुछ ने स्पीच देकर अपने गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट किया। इस मौके पर रेशमा खान रानी अंजली बघेल समेत कई छात्राएं उपस्थित रहीं जिन्होंने शिक्षक दिवस को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गौरव दिवस के अंतिम दिन महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण नगर निगम द्वारा मनाए जा रहे पांच दिवसीय गौरव दिवस के अंतिम दिन शहर में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर महापौर विक्रम आहके भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण उन्हें नमन किया गया। इसके उपरांत महापौर विक्रम आहके ने तीज पर्व को देखते हुए विसर्जन कुंड की व्यवस्था और साफ सफाई कराने के निर्देश जारी किए ।