कैदियों के साथ हिंसा होने पर पुलिस अधिकारी होंगे सीधे जिम्मेदार मध्य प्रदेश के थानों में हिरासत में लगातार बंदियों के साथ हो रही मारपीट और मौतों के मामलों को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं इस कारण विभाग की फजीहत हो रही हैं। कैदियों के साथ लगातार हो रहे मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव की ओर से डीजीपी सहित आला अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की गई है। आला अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि इन घटनाओं को पुनरावृत्ति न हो। एमपी में आप नेता के खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आम आदमी पार्टी के नेता राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ जबलपुर के पनागर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पार्षद की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है. आम आदमी पार्टी के नेता पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी. इंदौर में घूरने को लेकर विवाद बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में एक हत्यारोपी बदमाश पर चार लोगों ने अंधाधुन फायरिंग करते हुए गोलियां बरसाई. जिस बदमाश पर गोली बरसाई गई वह हत्या के आरोप में जेल की हवा खा चुका था. इस घटना को अनिल दीक्षित हत्याकांड से जोड़ कर देखा जा रहा है. पुलिस ने जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षक दिवस पर शिक्षक की घिनौनी हरकत आयी सामने अनूपपुर में एक शिक्षक ने पद को कलंकित करते हुए छोटी छात्राओं के साथ छेड़खानी जैसी गंदी हरकत को अंजाम दिया है। आरोपित शिक्षक ने कक्षा में अश्लील वीडियो दिखाकर आंतरिक अंगों के साथ छेड़खानी की। यह मामला रामनगर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है। बुधवार शाम हुई शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। आधुनिक उपचार उपलब्ध कराने वाला विक्टोरिया पहला जिला अस्पताल जबलपुर के विक्टोरिया जिला अस्पताल में सुविधाओं में विस्तार और आधुनिक उपचार के लिए प्रारंभिक कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से स्वीकृति प्राप्त होते ही सुपर स्पेशलिटी आर्थो सेंटर को आरंभ कर दिया जाएगा। यह प्रदेश में जिला स्तरीय पहला सरकारी अस्पताल होगा जहां पर सपुरस्पेशलिटी आर्थो सेंटर होगा। बच्चों का गुस्सा चिंता का विषय - मंत्री उदय प्रताप मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप का एक बयान सामने आया है। सरोजिनी नायडू में छात्राओं के प्रदर्शन को लेकर कहा जिस तरह से बच्चे गुस्से में थे। इससे लगता है कि यह एक दिन का मामला नहीं है। बच्चों का गुस्सा चिंता का विषय है। स्कूल प्रबंधन ने इतना गुस्सा पनपे दिया ये भी एक सवाल है। उन्होंने बताया कि शिक्षक को हटा दिया गया है। मामले में उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। भारत अंतरिक्ष में पहुंचा पाएगा 30 हजार किलो वजन! चंद्रयान-3 जैसे अंतरिक्ष मिशनों में मौजूदा समय में सिर्फ हल्की सामग्री भेजी जा सकती है जिसका कुल वजन 3900 किलोग्राम हो लेकिन भविष्य में भारत अंतरिक्ष में 30000 किलोग्राम वजन भेजने की क्षमता विकसित कर सकेगा. इस उद्देश्य के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और इंदौर के राजा रमन्ना प्रगति प्रौद्योगिकी केंद्र के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है. एमपी में चाहिए सरकारी नौकरी तो ये काम जरुरी एमपी सरकार ने सभी योजनाओं और सेवाओं के पंजीयन के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। सभी विभागों को अपने पोर्टल में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे समग्र एपीआई से डेटा प्राप्त किया जा सकेगा। यह कदम हितग्राहियों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाया गया है। पिता को याद कर भावुक हुए सीएम मोहन यादव सीएम मोहन यादव से उनके पिता के निधन पर निज निवास पर जब आमजन मिलने पहुंचे तो वह पिता के साथ बिताए पल को याद कर भावुक हो गए. मोहन यादव ने कहा जब मैं सीएम बना और आशीर्वाद लेने उज्जैन आया तो घर पर पैर छूते समय पिताजी ने कहा कि अच्छा काम करना लोगों का भला करना. किसी को दुख पहुंचे ऐसा काम कभी मत करना.