Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Sep-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना भी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक सही मायने में राष्ट्र निर्माता हैं। विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान तो देते ही है समाज को नई दिशा में भी उनकी बडी भूमिका होती है । उत्तराखंड में बीजेपी इन दिनों पार्टी में नए सदस्यों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत जगह-जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में उत्तराखंड में अधिक से अधिक सदस्यों को बीजेपी से जोड़ने के लिए संकल्प लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजधानी देहरादून में बीजेपी की इस बैठक में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं की इस बैठक को टिफिन बैठक नाम दिया गया था। बाद में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दौरान सहभोज में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में बैठक में प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान के तहत व्यापक स्तर पर सदस्यता ग्रहण करवाने पर चर्चा की गई। ऋषिकेश घाट रोड स्थित नाभा हाउस स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे की पिटाई का आरोप स्कूल के प्रिंसिपल पर लगा है। बच्चे के हाथ में फैक्चर बताया जा रहा है। बच्चे के परिजनों ने पुलिस को शिकायत की है। प्रिंसिपल का कहना है कि लगाया गया आरोप झूठा है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ शिक्षकों के द्वारा मारपीट के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। आज एक नया मामला ऋषिकेश से सामने आया है। जहां घाट रोड स्थित नाभा हाउस स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के हाथ में चोट लगी है। बताया जा रहा है कि बच्चे का हाथ फैक्चर हुआ है और उसके साथ स्कूल के प्रिंसिपल ने पिटाई की है। बच्चा हॉस्टल में भी रहता है। जानकारी के अनुसार बच्चों के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर जांच की मांग की है बीती 31 जुलाई को केदारघाटी में हुई अतिवृष्टि के बाद केदारनाथ धाम की यात्रा अवरुद्ध हो गई थी। हालांकि इस बीच राज्य सरकार के दिशा-निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा यात्रा को पुनः संचालित करने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किए गए हैं। अब धीरे-धीरे श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पुनः पटरी पर आने लगी है। आशा व्यक्त की जा रही है कि द्वितीय चरण की यात्रा आगामी 15 सितंबर से निर्बाध ढंग से व वृहद स्तर पर संचालित होना शुरू हो जाएगी। इधर जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा केदारनाथ धाम के लिए स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए विशेष रूप से हैली का संचालन किया जा रहा है। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा बिगड़ती कानून व्यवस्था सरेआम लूट डकैती महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग के विरोध में जनाक्रोश रैली पुल जटवाड़ा से बालाजी ज्वैलर्स रानीपुर मोड़ तक निकाली गई। जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि शहर के बीचों बीच दिन-दिहाड़े हुई डकैती से व्यापारी भय में हैं और आक्रोशित भी है और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही डकैतों की गिरफ्तारी और शत प्रतिशत रिकवरी नहीं हुई तो कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली के नेतृत्व में एक होटल के सभागार में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति उद्यान विभाग में हुए घोटाले और सैन्य धाम के मामले पर जमकर हमला बोला और नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की कांग्रेस प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली ने कहा कि मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं सैन्य धाम की लागत 100 करोड़ पहुंच गई है उद्यान विभाग में 600 करोड रुपए के घोटाले की सीबीआई जांच भी ठंडा बस्ती में चली गई है वहीं आए से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस द्वारा जांच की जा रही है