कराते स्पोट्र्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ बालाघाट के तत्वाधान में राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों का सम्मान समारोह ५ सितम्बर को शहर के भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती भारती पारधी विशेष अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर श्रीमती मौसम हरिनखेड़े भाजपा जिला महामंत्री पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी विजय वर्मा व कार्यक्रम अध्यक्ष जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों द्वारा नेपाल में आयोजित कराते प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों ने स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किया है उनका एवं राष्ट्रीय स्तर की कराते प्रतियोगिता में मेडल जीने वाले खिलाडिय़ों का प्रमाणपत्र व मेडल पहनाकर सम्मान किया गया। इस संबंध में कराते स्पोर्टस प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ के जिलाध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आधा सैकड़ा वृद्धजनों का आयुष पद्धति से उपचार कर दी नि:शुल्क दवाईयां बालाघाट. शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर मृणाल मीणा के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस के अवसर पर ५ सितम्बर को वृद्धजनों के लिये आयुष विभाग द्वारा अस्पताल परिसर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष चिकित्सकों द्वारा शिविर में आये वृद्धजनों के बीपी. शुगर ह्रदय रोग श्वास रोग वात रोग सहित अन्य रोगों की जांच कर दवाईयां प्रदान की गई। इस संबंध में आयुष चिकित्सक डॉ. श्री भदाड़े ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आज पूरे जिले भर में आयुष विभाग द्वारा वृद्धजनों के स्वास्थ्य जांच के लिये शिविर का आयोजन किया गया है। जिला अस्पताल परिसर में करीब आधा सैकड़ा वृद्धजनों का आयुष पद्धति से उपचार कर उन्हें दवाईयां वितरित की गई है। गुरूजनों का किया चरण वंदन सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बिखेरा जलवा बालाघाट. देश के प्रथम राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जंयती अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ५ सितम्बर को जिला मुख्यालय सहित तहसील व ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय सहित अशासकीय शिक्षण संस्थानों व अन्य संगठनों द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया। छात्र-छात्राओं व शिष्यों द्वारा अपने गुरूजनों का पूजन अर्चन कर उन्हें सम्मान देकर उनका आशीर्वाद लिया गया। इसी कड़ी में शहर के उत्कृष्ट स्कूल व सीएमराईज स्कूल सहित अन्य स्कूलों में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रिर्काडिंग गीतों पर मनमोहक नृत्य कर मंच पर अपना जलवा बिखेरा रेल्वे लाईन पर मिली युवक की लाश परिजनों को हत्या की आशंका बालाघाट. कोतवाली पुलिस द्वारा बालाघाट से धापेवाड़ा स्टेशन के बीच ग्राम खैरी के समीप रेलवे लाइन पर युवक ओमप्रकाश पिता नंदु बाहेश्वर ३५ वर्ष की लाश ५ सितंबर की सुबह संदेहास्पद स्थिति में बरामद की है। परिजनों को उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। जिससे मृतक के परिजनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। परिजनों ने बताया कि वार्ड नंबर ७ मरारी मोहल्ला बालाघाट निवासी मृतक ओमप्रकाश बाहेश्वर अपने एक साथी शंकर पंचेश्वर के 4 सितंबर की शाम में घर से निकला था। रात 8.30 बजे शंकर अपने घर आ गया लेकिन ओमप्रकाश नहीं आया। परिजनों ने उससे पूछताछ की तो शंकर ने बताया कि ओमप्रकाश को उसने सुरक्षित एक स्थान पर ठहरा दिया है और वह बाद में घर आ जाएगा। लेकिन दूसरे दिन गुरूवार की सुबह ओमप्रकाश की लाश ग्राम खैरी के समीप रेलवे लाइन पर देखी गई। लामता पुलिस थाना में शांति समिती बैठक हुई आयोजित लामता..आज दिनांक 05.09.2024 को शाम 04:30 बजे पुलिस थाना लामता मे आगामी पर्व श्री गणेश उत्सव पर्व के दृष्टिगत शांति समिती की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे सभी समुदायों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित हुये । जिनसे श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन मार्ग नियमबध्द तरीके से डी.जे• के उपयोग बिजली के सावधानी से उपयोग एवं कानून व्यवस्था के संबंध मे चर्चा कर प्रशासन के नियमो से अवगत कराया गया ।बैठक मे लामता थाना प्रभारी पी एस डामोर भूपेश चापेकर जे ई बिजली विभाग लामतापत्रकार गणव्यापारी गण उपस्थित रहे ।