Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Sep-2024

रोजगार की मांग को लेकर बेरोजगार सेना ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । शिक्षक दिवस पर बेरोजगार सेना ने भोपाल के नीलम पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान सेकडो की संख्या में बेरोजगार सेना के लोग नीलम पार्क पहुंचे । जहां उन्होंने ने पटवारी भर्ती जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग सहित जेल उपनिरीक्षक जेल प्रहरी फॉरेस्ट गार्ड के 15 महीने से रिजल्ट जारी नहीं होने के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बेरोजगार सेना ने आरोप लगाया की PNST की पिछले साल भर्ती का परीक्षा परिणाम आज तक नही आया और नई परीक्षा के फॉर्म भरवा लिए गए हैं। पिछले 8 सालों से सब इंस्पैक्टर की भर्ती नहीं आई है। सरकारी विभागों में रिक्त पद पड़े हुए हैं। मई 2023 में हुई वर्ग 2 की पात्रता परीक्षा का अभी तक मुख्य परीक्षा की तारीख नहीं आई है। जब शिक्षकों के हजारों पद खाली पड़े हुए हैं तो वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में पदवृद्धि क्यों नहीं हो रही।