Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Sep-2024

बलपुर के हनुमान ताल थाना क्षेत्र के खेरमाई मंदिर के पास रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद उसका अंतिम संस्कार करने के लिए कोई रिश्तेदार नहीं मिला। आखिरकार गरीब नवाज कमेटी के सय्यद इनायत अली से संपर्क किया गया। इनायत अली ने हिन्दू रीतिरिवाज से मृतिका का अंतिम संस्कार कर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल कायम की है। इनायत अली काफी सालों से लावारिश लाशो का अंतिम संस्कार कर रहे है। जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत धनवंतरी नगर क्षेत्र में गुरुकुल स्कूल के पास बीती रात आठ बजे अचानक एक चलती कार में आग लग गई। कार सवार किसी प्रकार जान बचाकर भागे। देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। क्षेत्रीयजन ने निगम के दमकल अमले को सूचना दी। वाहन पहुंचने के पहले ही कार जल चुकी थी। जबलपुर के गोरा बाजार थाना अंतर्गत साइबर ठगी का एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है जहां पर अचानक पीड़ित का मोबाइल हैंग हो जाता है और जब तक वह अपने मोबाइल को सुधरवा कर फिर से चालू करता है तब तक उसके अकाउंट से लाखों रुपए की ट्रांजैक्शन हो जाती है। यह सारे ट्रांजैक्शन एक साथ एक से अधिक बैंक अकाउंट में किए गए हैं जिन्हें निश्चित ही जल्द बेनकाब कर लिया जाएगा। सिहोरा के खितौला में दर्दनाक मामला सामने आया है. बुजुर्ग दंपत्ति ने ट्रेन की पटरी पर गर्दन रख कर अपनी जान दे दी. 70 वर्षीय किशन विश्वकर्मा और उनकी पत्नी दुर्गा विश्वकर्मा ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली है. थाना सिहोरा के खितौला रेलवे फाटक स्थित पम्पू तलैया रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की है. बुजुर्ग दंपत्ति के आत्महत्या मामले की जांच में पुलिस जुटी हुयी है. सफाईकर्मी का सिहोरा के नए बस स्टॉप पर सफाईकर्मी का शव लटका मिला है. नगर पालिका परिषद सिहोरा का सफाईकर्मी है रमेश कुंडे बस स्टॉप पर रमेश कुंडे द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामला जबलपुर के थाना सिहोरा का है. जबलपुर में एक बुजुर्ग ऑटो चालक की पिटाई का वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो लॉर्ड गंज थाना अंतर्गत रानीताल चौक में घटित हुई घटना के दौरान बनाया गया है। शिवकुमार मिश्र जब रास्ते से गुजर रहा था तभी अचानक उनकी ऑटो एक कार से टकरा गई इसके बाद आनन फानन में कुछ लोग आए और भी बात करने लगे। गरीब ऑटो चालक का पक्ष लेते हुए थाने पहुंचकर वीडियो में पिटाई करते हुए दिख रहे आरोपी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.