महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर प्रदेश कांग्रेस लगातार प्रदर्शन और धरना के माध्यम से राज्य सरकार को घेर रही है इसी कड़ी में 10 सितंबर को महिला कांग्रेस ने सीएम हाउस घेराव करने का निर्णय लिया है.सीएम आवास के घेराव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताओं ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं और राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. कोरबा जिले में हाथी का उत्पात जारी है. पाली वन मंडल के धारपखना-घुईचुआ सर्किल क्षेत्र में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. यह घटना रात के समय हुई जब हाथी अचानक सड़क पर आ गया और ग्रामीण पर हमला कर दिया. घटना से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है. नक्सली मुठभेड़ को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा बयान कहा- बहुत जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म होगा सरकार को लगातार नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में सफलता मिल रही डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा हैकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 महीने में दो बार आकर प्रदेश के सुरक्षा जवानों का हौसला अफजाई किए है मजबूती के साथ हम नक्सलवाद के साथ लड़ रहे हैं बहुत जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खत्म होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने शिक्षक दिवस पर राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएँ दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को रचने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. भारत उच्च शिक्षा के मामले में शुरू से ही समृद्ध रहा है. दुनिया को शून्य भी भारत ने ही दिया. आर्यभट्ट जैसे गणितज्ञ भारत ने दिए. प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए नई शिक्षा नीति लागू की है. एक ओर सारा देश शिक्षक दिवस मना रहा है। राजधानी रायपुर में शासकीय आदिवासी छात्रावास के छात्रों छात्राओं द्वारा अधीक्षिका के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया जा रहा है. राजधानी के कालीबाड़ी चौक में बड़ी संख्या में छात्र कर रहे प्रदर्शन किया ST वर्ग के 100 SC वर्ग के 100 छात्र छात्राएं प्रदर्शन में शामिल लगभग 300 छात्र प्रदर्शन में शामिल हुए है. रायपुर के साइंस कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच भिड़ंत हो गई. घटना पर एफआईआर के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के धरने पर बैठने पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने तंज कसा है. गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि एफआईआर हो चुका था. इस बात की जानकारी देने के बाद भी पीसीसी चीफ दीपक बैज धरने पर बैठे थे. ऐसी नौटंकियों से राजनीति नहीं चलती है. जनता सब देख रही है. गृहमंत्री विजय शर्मा बिलासपुर रेंज की समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने छत्तीसगढ़ की पुलिस को ध्वस्त किया था. पहले रेंज की बैठक है एक-एक करके सभी संभाग में बैठक ली जाएगी. NDPS के मामले में एक्शन को लेकर चर्चा होगी. विभिन्न विषयों पर फीडबैक का प्रयास किया जा रहा है. आरक्षकों की ट्रेनिंग प्रोग्राम भी नियमित कराई जाएगी.