Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Sep-2024

सात हजार की आबादी वाले गांव में हर दूसरे घर में टीचर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बसा गांव बंभाड़ा गांव देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले से इस कदर प्रभावित रहा है। आज इस गांव के रहने वाले 300 से ज्यादा शिक्षक देश से लेकर विदेश तक में ज्ञान का प्रकाश फैला रहे हैं। 1975 में गांव के लोगों ने खुद को उच्च शिक्षित बनाने के लिए पहला कदम आगे बढ़ाया था। यहां से शिक्षा और शिक्षक बनने का सिलसिला शुरू हुआ। अब 300 से ज्यादा शिक्षकों का वटवृक्ष बन चुका है। डॉक्टर के घर के बाहर शख्स को आया साइलेंट अटैक मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। चंदेरी में एक शख्स इलाज के लिए डॉक्टर के घर पहुंचा था। वहां इंतजार करते-करते अचानक अटैक आया जिसके बाद वह नीचे गिर गया। इससे पहले उसका इलाज हो पाता अटैक के कारण उस शख्स की मौत हो गई। इंदौर की पलक शर्मा ने रचा इतिहास सिंगापुर में जीते 5 पदक इंदौर की गोताखोर पलक ने सिंगापुर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में छह इवेंट में से पांच में पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने तीन स्वर्ण एक रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त किया। यह पहली बार है कि एक भारतीय महिला ने एक ही चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। पलक वर्तमान में इंदौर के सरकारी स्विमिंग पूल नेहरू पार्क तरण ताल में गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड कोच रमेश व्यास से प्रतिक्षण प्राप्त कर रही हैं। ग्वालियर से गुजरने वाली 24 ट्रेनें कैंसल 30 के रूट बदले रेलवे ने ग्वालियर से गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है जिनमें गतिमान एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके अलावा 30 से अधिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। इस दौरान महज मुरैना-धौलपुर तक भी ट्रेन से जाने के विकल्प सीमित ही रहेंगे। खराब प्रदर्शन वालों की कर देंगे छुट्टी - जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ताओं की बैठक पीसीसी में आयोजित की गई जिसमें जीतू पटवारी ऑनलाइन जुड़े और प्रवक्ताओं को नसीहत दी कि काम में लापरवाही करने वालों की छुट्टी करने में कोई कोताही नहीं की जाएगी।अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा। भाजपा के दोहरे चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ना है। भोपाल में शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम स्थगित भोपाल में टीचर डे पर एमपी के 14 शिक्षकों के सम्मान में होने वाले कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का देहांत होने के चलते कार्यक्रम को फिलहाल टाला गया है। कार्यक्रम आगामी समय पर अब आयोजित किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिए सभी 14 शिक्षकों का चयन किया गया है। VC-रजिस्टार और वित्त नियंत्रक ने निवेश किया RGPV का पैसा प्रवर्तन निदेशालय ने भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के FD घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने RGPV की 1 करोड़ 90 लाख की संपत्ति फ्रीज की है। ED की जांच के दौरान RGPV में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसमें कई नेताओं की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। फर्जीवाड़े से जुड़े अभिलेख भी बरामद किए गए हैं। AI से बनाई लड़की की अश्लील फोटो ब्लैकमेल कर किया गैंगरेप शहडोल में एक युवती का AI की मदद से न्यूड फोटो बनाकर उसके दो दोस्तों ने उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया. इस घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर दोनों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल और पीड़ित युवती के मोबाइल को फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया है. पिता को मुखाग्नि देने के बाद राजधर्म निभाने में जुटे सीएम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का मंगलवार को निधन हो गया. कल उनके अंतिम संस्कार में सीएम ने मुखाग्नि दी. इसके बाद उज्जैन में शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर धार और झाबुआ जिलों में हुई अलग-अलग घटनाओं के संबंध में यहां के कलेक्टरों से दूरभाष पर चर्चा कर जानकारी प्राप्त की और आम नागरिकों की राहत के लिए आवश्यक निर्देश दिए. भोपाल विदिशा और रायसेन में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार के लिए राजधानी भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर राजगढ़ समेत कई जिलों में बिजली के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। भोपाल में सुबह से धूप छांव चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो इंच पानी गिरते ही सामान्य बारिश का कोटा भी फुल हो जाएगा। अब तक औसत 35.4 इंच बारिश हो चुकी है।