जिला अस्पताल में मादक पदार्थ लाने पर होगी सख्त कार्रवाई अस्पताल प्रबंधन ने अन जिला अस्पताल में मादक पदार्थ जैसे गुटखा बीड़ी सिगरेट आदि लाने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अस्पताल प्रशासन की सख्ती के बाद अब मरीजों और उनके परिजनों के साथ आने वाले लोगों को मादक पदार्थ अस्पताल परिसर में लाने पर रोक लगा दी गई है। अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से सुरक्षा गार्ड अब आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखेंगे। यदि किसी को मादक पदार्थ लाते हुए पकड़ा जाता है या अस्पताल में गंदगी फैलाते हुए पाया जाता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके अलावा मरीजों के साथ अधिक लोगों के अस्पताल में रुकने पर भी पाबंदी लगाई गई है। प्रशासन के इस कदम का उद्देश्य अस्पताल में शांति और सफाई बनाए रखना है ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। सीएमओ के खिलाफ 9 पार्षदों ने खोला मोर्चा नगर पालिका परिषद डोंगर परासिया के 9 कांग्रेसी पार्षदों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएमओ साक्षी वाजपेयी के खिलाफ शिकायती आवेदन पत्र सौंपा। सभी कांग्रेसी पार्षदों ने एडीएम केसी बोपचे से मुलाकात की और उन्हें अपनी शिकायतें सौंपी। पार्षदों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि नगर पालिका सीएमओ साक्षी वाजपेयी जनहित के किसी भी कार्य पर ध्यान नहीं दे रही हैं। चाहे वह आम जनता हो या वार्ड के पार्षद किसी की भी शिकायत पर सीएमओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके चलते नगर की समस्त व्यवस्थाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। सीएमओ द्वारा न केवल विकास कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है बल्कि आम जनता और पार्षदों के साथ भी उनका व्यवहार अनुचित है। इसी कारण पार्षदों ने जिला प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा है और चेतावनी दी है कि अगर 7 दिनों के भीतर स्थिति में सुधार नहीं होता है तो वे नगर की जनता के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। एसपी मनीष खत्री ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा शासन द्वारा अस्पताल में मरीजों और डॉक्टरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष टीम गठित की गई है जो लगातार अस्पताल का निरीक्षण कर रही है। इसी क्रम में एसपी मनीष खत्री ने जिला अस्पताल का दौरा किया जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। और सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में लगे CCTV कैमरों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में पूरी जानकारी मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश पुलिस को दिए। एसपी ने अस्पताल के डॉक्टरों से भी मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की साथ ही निर्देश दिए कि अस्पताल के CCTV कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम के CCTV सिस्टम से जोड़ा जाए। इससे अस्पताल में होने वाली सभी गतिविधियों की निगरानी सीधे कंट्रोल रूम से की जा सकेगी। गणेश उत्सव ईद मिलाद-उन-नवी को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य आगामी गणेश उत्सव ईद-मिलाद-उन-नवी और पर्यूषण पर्व के दौरान कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंधों पर चर्चा करना था। इस बैठक में जिला प्रशासन पुलिस विभाग शांति समिति के सदस्य और विभिन्न उत्सव समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में त्यौहारों को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन हर समय सेवा में तत्पर रहेगा लेकिन उत्सव समितियों को सलाह दी गई कि वे व्यक्तिगत सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पूर्व सूचना देकर ही चल समारोह और अन्य गतिविधियों का आयोजन करें। बेहतर प्रबंधन के लिए उत्सव समितियों को अपने स्तर पर वॉलंटियर्स नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया गया। निगम के अतिक्रमण दल ने दो स्थानों से हटाया अतिक्रमण छिंदवाड़ा। नगर निगम अतिक्रमण दल द्वारा बुधवार को शहर के दो स्थानों पर कार्यवाही की। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण दल ने आरटीओ कार्यालय के सामने अवैध रूप से जमी गुमठी को हटा दिया इसके बाद वार्ड क्रमांक 12 जीजीबाई स्कूल के पास भवन स्वामी नरेंद्र वर्मा द्वारा सड़क में बनाई सीढ़ी को भी जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया। इस कार्यवाही में उपयंत्री गीतेश धुर्वे शशांक शाह सुभाष मालवी दीपक बाघमारे हरी राठौड़ जावेद खान राम बघेल आशीष मेहरोलिया सहित अतिक्रमण दल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जैव विविधता समिति की बैठक सम्पन्न दिए निर्देश जिला पंचायत सभागार कक्ष में आज जैव विविधता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिमसे समिति की अध्यक्ष नीलिमा पाटिल सभापति समेत अन्य वनअधिकारी समिति के सदस्य में मौजूद रहे। इस बैठक में वनमण्डल में कितनी जैव विविधता समिति का गठन हुआ उसके सम्बंध में जानकारी बीते दो वर्षों में जैव विविधता समिति द्वारा कितनी लघुवनोपज खरीदी गई और कितनी जमा हुई कुल राशि और जिले में कितने इको क्लब के गठन हुआ उसकी जानकारी समेत स्कूलों छात्र छात्राओं को जैव विविधता के सम्बंध में जानकारी देना और जीव विज्ञान के तहत कहा कहा भृमण कराया गया। उस को लेकर चर्चा की गई एवं आगामी समय मव होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध की गई। सड़क हादसों को देखते हुए दयानंद ने भरे सड़कों के गड्ढे इन दिनों बारिश के कारण शहर की अंदरूनी सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गई है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। नगर निगम की ओर से इस समस्या पर ध्यान न दिए जाने के कारण समाजसेवी दयानंद चौरसिया ने खुद आगे आकर इस स्थिति को सुधारने का बीड़ा उठाया। हाल ही में दयानंद ने पुलिस पेट्रोल पंप के सामने बने गड्ढे को ईंट और गिट्टी से भर दिया ताकि वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। यह पहली बार नहीं है जब दयानंद ने इस तरह का कार्य किया हो। इसके पहले भी उन्होंने खजरी रोड के अंडर ब्रिज पर बने एक बड़े गड्ढे को भरकर लोगों को राहत पहुंचाई थी लेकिन यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर कब नगर निगम इस समस्या का स्थायी समाधान करेगा।