मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता सेठ पूनमचंद यादव पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार क्षिप्रा तट पर भूखीमाता मंदिर के पास हुआ. मुख्यमंत्री के पिता पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा था । मंगलवार शाम को तबीयत बिगड़ने के चलते उनका निधन हो गया । जिनकी अंतिम यात्रा बुधवार को सुबह करीब 12:00 निज निवास उज्जैन गीता कॉलोनी से निकली और शिप्रा नदी के तट के पास उनका अंतिम संस्कार किया गया । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई मंत्री विधायक सांसद शामिल हुए । पूर्व मुख्यमंत्री ने डॉ मोहन यादव से मिलकर उन्हें पिताजी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं ।