वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बिल लाओ इनाम पाओ योजना के मार्च माह के 1500 विजेताओं को पुरस्कार स्मार्ट फ़ोन स्मार्ट वाच एयर बड्स वितरित किये। डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं में समान खरीद पर जीएसटी बिल लेने के प्रति जागरूकता को लेकर यह योजना शुरू की थी उसमें सफलता मिल रही हैं। डॉ अग्रवाल ने बताया बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के अन्तर्गत अब तक सत्रह (17) मासिक लकी ड्रॉ आयोजित किये गये हैं। इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं तथा पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रहे इसीलिए इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं रखा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूर्ण की जाती है। उत्तरकाशी में वरुणावत पर्वत के आसपास लैंडस्लाइड जोन में लोगों को आवासीय परिसर खाली करने के नोटिस दिए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में लैंडस्लाइड की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से एहतियात बरसते हुए सभी लोगों को सुरक्षित अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि खतरे की जद में आने वाले सभी लोगों को अन्य सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी के पास स्थित मल्ला जोहार क्षेत्र मिलम मोटर मार्ग पर ररगारी में जबरदस्त भूस्खलन हुआ है जहां तल्ला जोहार क्षेत्र के कोटा निवासी एक व्यक्ति की एक सौ से ज्यादा बकरियों के फंसने एवं हताहत होने की संभावना जानकारी मिली है। उत्तराखंड में लगातार मौसम विभाग बिगड़ते मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है जिसको लेकर कुमाऊं हो या फिर गढ़वाल दोनों ही मंडलों के पहाड़ी इलाकों में लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिल रही है जिससे सरकार और स्थानीय लोगों का नुकसान भी हो रहा है पहाड़ों में आजकल मूसलाधार बारिश सीमांत धौली गंगा घाटी के ऋतु प्रवासी गांव के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है विगत तीन-चार दिनों से पहाड़ों में बदले मौसम के मिजाज से सीमांत धौली गंगा नीति मलारी जबरदस्त बारिश हो रही है नदी नाले सारे उफान पर आ चुके हैं जिसके चलते सीमांत नीति मलारी घाटी के ग्रामीणों का जनजीवन भी काफी अस्त व्यस्त हो चला है। वहीं सीमांत घाटी के सुराई थोटा से लगभग 7 किलोमीटर आगे तमक नाले मैं अचानक उफान आने से यहां भारी नुकसान हुआ है पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को हरक सिंह रावत से ईडी ने करीब साढ़े 12 घंटे लंबी पूछताछ की है। बता दें कि पाखरो टाइगर सफारी घपले के मामले में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत तीसरे नोटिस पर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। सुबह करीब साढ़े दस बजे वह देहरादून में ईडी कार्यालय पहुंचे थे। और रात करीब साढ़े दस बजे ईडी कार्यालय से बाहर निकले. वहीं पूछताछ के बाद हरक सिंह रावत ने वीडियो जारी कर कहा कि जो भी आरोप उनके ऊपर लगे हैं उन्होंने ईडी के सामने दस्तावेजों के साथ जवाब दिए। उन्होंने पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताया है. पौड़ी जिले के लैसडाउन विधानसभा रिखणीखाल ब्लॉक क्षेत्र में बीते कई दिनों से गुलदार की धमक बनी हुई थी वही वन विभाग की टीम को आज एक और गुलदार पकड़ने में सफलता हाथ लगी है देर शाम पोखडा रेंज के रेंजर नक्षत्र लव शाह द्वारा थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल को सूचना दी गई की गुठेरता गांव की सीमा में एक गुलदार को उनकी टीम के द्वारा ट्रैक्यूलाइज कर दिया गया है जिस पर तत्काल वनकर्मियो और पुलिस टीम के द्वारा सयुक्त रूप से मौके पर से गुलदार को पुलिस सुरक्षा में सड़क पर लाया गया