ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में हादसा ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ICU में अचानक आग लग गई। आग एसी में धमाके के बाद लगी। आग में एक मरीज की मौत हो गई।आग लगने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हादसे के समय ट्रामा सेंटर में 10 मरीज भर्ती थे। मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है। आज खेला जाएगा खूनी खेल गोटमार देश विदेश में पांढुर्णा की पहचान गोटमार मेले के बिना अधूरी है। आस्था और सदियों से चली आ रही इस परंपरा को खूनी खेल के नाम से भी जाना जाता है। यह पत्थरों का खेल पांढुर्णा की जाम नदी की पुलिया पर खेला जाता है। मंगलवार को यह मेला आयोजित हो रहा है। एमपी में आज से अभियान शुरू मध्यप्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान मंगलवार से शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 2 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंत्रियों के साथ भाजपा की सदस्यता रिन्यु कराएंगे। मुख्यमंत्री को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सदस्यता दिलाएंगे। सिंधिया ने झांझ तो बेटे महानआर्यमन ने बजाया डमरू मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को भाद्रपद माह की दूसरी व प्रमुख बाबा महाकाल की शाही सवारी धूमधाम से निकली. जहां भगवान महाकाल ने चंद्रमोलेश्वर रूप में भक्तों को दर्शन दिए. सवारी की शुरूआत में बाबा महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद ढोल-धमाकों के साथ महाकाल की सवारी निकली. जिस पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई. वहीं भगवान महाकाल की भाद्रपद की दूसरी सवार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बेटे महानआर्यमन सिंधिया के साथ शामिल हुए. भोपाल में सुबह से बारिश:अब तक हो चुकी 42 इंच बारिश राजधानी भोपाल में आज मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर चल रहा है। सुबह 10 बजे कोलार इलाके में तेज बारिश हुई जबकि एमपी नगर करोंद बैरसिया रोड रायसेन रोड अयोध्या बायपास समेत कई जगहों पर पानी गिरा। खरगोन में पोला उत्सव मनाया:बैलों को सजाकर जुलूस निकाला खरगोन जिले में सोमवती अमावस्या से पोला पर्व मनाया जा रहा है। शहर में सोमवार से देर शाम किसान परिवारों ने पोला उत्सव मनाया गया। बैलों को सजा कर पूजा की और उनका चल समारोह निकाला गया। पहाड़सिंहपुरा में अखाड़ों में कलाकारों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया।