Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Sep-2024

पोला पाटन के दूसरे दिन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मारबत पर्व (नारबोद) धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बूढ़ी से मारबत के पुतले का जुलूस ढोल-नगाड़ों के साथ निकाला गया। जुलूस अवंतीबाई चौक से भटेरा चौकी होते हुए फारेस्ट नाका तक गया जहां पुतले को जलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी तरह के जुलूस निकाले गए जिसमें लोग खांसी खोंखला और बुराईयों को ले जा री नारबोद के नारे लगाते रहे। इस दिन शहर में अधिकांश दुकानें बंद रहीं जबकि उत्सव का माहौल बना रहा जिला पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने न्यायालय में लंबे समय से वांछित स्थाई वारंटियों और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और थाना प्रभारियों को आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर और एएसपी के.एल. बंजारे के निर्देशन में थाना प्रभारी ग्रामीण ने 6 वर्षों से फरार एक आरोपी और थाना प्रभारी तिरोड़ी ने 7 वर्ष पुराने मामले में दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। जिला कलेक्टर मृणाल मीणा और पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने मंगलवार शाम को बस स्टैंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जर्जर यात्री प्रतीक्षालय में गंदगी और बंद पंखों पर नाराजगी जताई और भवन को डिस्मेंटल करने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने अव्यवस्थित बसों के खड़े होने पर पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप कुछ बसों को खड़ा करने का भी आदेश दिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर एसडीएम गोपाल सोनी और नपा सीएमओ निशांत श्रीवास्तव भी मौजूद थे।